घर खरीदारों को जीएसटी कटौती का लाभ नहीं देने को लेकर देश के 50 से अधिक रियल एस्टेट कंपनियां जांच के घेरे में आ गयी हैं इनमें कई बड़े बिल्डर शामिल हैं, जिनका कारोबार पूरे देश में फैला है।
रियल एस्टेट कंपनियों के खिलाफ जीएसटी कटौती का लाभ नहीं देने को लेकर कई शिकायतें मिलने के बाद मुनाफाखोरी रोधी महानिदेशालय ने इसकी जांच शुरू कर दी है। प्राधिकरण यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि क्या सही में बिल्डरों ने खरीदारों को लाभ नहीं दिया है। सूत्रों ने बताया कि जिन बिल्डर पर जांच शुरू हुयी है उनमें देश के कई बड़े बिल्डर शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि जीएसटी लागू होने से पहले इनपुट टैक्स लाभ सीमेंट, स्टील और दूसरे मेटेरियल्स पर नहीं दिया जाता था। इनपुट क्रेडिट देने का मकसद कीमत को कम कर लागत घटना था।