
सारण के बूथ संख्या 131 पर मतदान करने आए एक युवक ने पहले जमकर हंगामा किया और फिर अचानक ईवीएम को उठाया और जमीन पर पटककर तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। ईवीएम तोड़ने के बाद अधिकारियों ने ईवीएम को बदल दिया और यहां पर फिर से मतदान शुरू हो गया है।
सोमवार को सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर में वोट डाले जा रहे हैं। इन पांच सीटों पर कुल 82 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कुल 87 लाख मतदाता कर रहे हैं। इनमें 46.62 लाख पुरुष, 40.87 लाख महिला और 225 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।
Attachments area