पांचवें चरण के मतदान शुरू होते ही सोमवार को कई स्थानों पर ईवीएम खराब होने की खबरें मिलना शुरू हो गयी हैं। राजस्थान के जयपुर शहर में सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के हंस बिहार सामुदायिक केंद्र मतदान केंद्र पर जैसे ही मतदाता प्रातः 7ः00 बजे से पहुंचना शुरू हुए उनको मतदान अधिकारियों ने ईवीएम खराब होने की बात कहकर इंतजार करने के लिए कह दिया। देखते ही देखते इस मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी कतारें लग गयी हैं और मतदान अधिकारी कह रहे हैं कि अभी ईवीएम को ठीक होने में दो से तीन घंटे लगेंगे। बड़ी संख्या में मतदाता मतदान केंद्रों से वापस जाने लगे हैं।