उप निर्वाचन आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोग/प्रभारी अधिकारी ई0वी0एम0 सुदीप जैन की अध्यक्षता में आज आयुक्त सभागार में आगरा, सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद, अलीगढ,़ कानपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी व चित्रकूट मण्डल के मण्डलायुक्तों व इन मण्डलों से संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों की उपस्थिति में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 की काउन्टिंग प्रक्रिया के बारे में ब्रीफिंग एवं डाउट क्लियरिंग सेशन का आयोजन किया गया। जिसमें कन्ट्रोल यूनिट व वी0वी0 पैट, सर्विस वोट व ई0टी0वी0पी0एस0 की आगामी 23 मई 2019 को होने वाली मतगणना पूरी सतर्कता व गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए किये जाने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही इस सम्बन्ध में ब्रीफिंग व डाउट क्लियरिंग सेशन में मतों की गणना से संबंधित प्रशिक्षण के साथ ही साथ अधिकारियों की ओर से व्यक्त की गई जिज्ञासाओं का भी समाधान किया गया। इस अवसर पर ई0टी0वी0पी0एस0 का प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में उप निर्वाचन आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोग ने मतगणना के दौरान बरती जाने वाली विभिन्न सावधानियों से अवगत कराया तथा पूरी सजगता से उनका अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मतगणना के लिये निर्धारित गाइड-लाइन व दिये गये दिशा-निर्देशों का पूरी तरह सतर्कता पूर्ण ढंग से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय ताकि कोई शिकायत न आने पाये। सी0सी0टी0वी0 कार्यशील रहें और उनका रख-रखाव ठीक प्रकार से किया जाय। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतगणना कार्य सबसे पहले करा लेने की प्रतियोगिता की जगह यह सुनिश्चित किया जाय कि कितना भी समय लगे मतगणना की सभी प्रक्रियाओं का अनुपालन करते हुये ही मतगणना करायी जाय।
कार्यक्रम को सचिव, चुनाव आयोग, भारत सरकार एस0बी0 जोशी तथा अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 डा0 ब्रहमदेव राम तिवारी ने सम्बोधित करते हुये मतगणना प्रक्रिया के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से जानकारी दी तथा अधिकारियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। इस अवसर पर प्रेजेन्टेशन के माध्यम से ई0टी0वी0पी0एस0 का प्रशिक्षण एवं प्री-काउन्टिंग स्टेप्स प्रक्रिया की भी जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में आयुक्त आगरा अनिल कुमार ने मा0उप निर्वाचन आयुक्त सहित सभी अधिकारियों का स्वागत किया तथा अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा0 ब्रहमदेव राम तिवारी ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस कार्यक्रम में मण्डलायुक्त, आगरा अनिल कुमार, अलीगढ़ अजय दीप सिंह, कानपुर सुभाष चन्द्र शर्मा, झांसी कुमुद लता श्रीवास्तव, बरेली रणवीर प्रसाद, मुरादाबाद यशवन्त राव, मेरठ अनीता सी0 मेश्राम सहित अन्य सम्बन्धित मण्डलायुक्त तथा जिलाधिकारी आगरा एन0जी0 रवि कुमार व लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ चरण से सम्बन्धित जनपदों के जिला निर्वाचन अधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।