यूपी में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में होने वाले मतदान से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को प्रदेश के गाजीपुर संसदीय क्षेत्र में एक विशाल सभा को संबोधित किया। गाजीपुर में आयोजित इस सभा के दौरान पीएम ने अलवर गैंगरेप केस के बहाने कांग्रेस पार्टी को खरी खरी सुनाई है ।
इसके अलावा पीएम मोदी ने राजस्थान में हुए गैंगरेप के इस मामले को लेकर पूर्व में अवॉर्ड वापस करने वाले बुद्धजीवी लोगों और लेखकों पर निशाना भी साधा।
गाजीपुर की रैली के दौरान अपने भाषण में विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि आजादी के बाद यह पहली सरकार है जिसने शहर और गांव दोनों की महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा काम किया है। हमारी सरकार गरीब से गरीब, दलित, आदिवासियों सभी को चूल्हे के धुएं से मुक्ति दिलाई है।
पांच साल के कार्यकाल में हमारी सरकार ने महिलाओं को इज्जत दिए हैं और हमारी सरकार ने रेप जैसे जघन्य अपराध के लिए फांसी का प्रावधान किया है। लेकिन महिला सुरक्षा के लिए कांग्रेस कैसे काम कर रही है, वह देश देख रहा है?