आरपीएफ के ट्विटर एकाउंट पर सात रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ट्वीट के बाद जीआरपी और आरपीएफ ने आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया।
आरपीएफ के ट्विटर एकाउंट पर गुरुवार की सुबह आए सात रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने के ट्वीट के बाद अलर्ट कर दिया गया। दोपहर को सीओ जीआरपी अनुराग दर्शन के साथ आरपीएफ व जीआरपी ने बम निरोधक दस्ते और खोजी श्वान के साथ आगरा कैंट स्टेशन पर सघन चेकिंग की।
प्लेटफार्म नंबर एक से लेकर छह तक बारीकी से चेकिंग की गई। यात्रियों का सामान चेक किया गया। पार्सलघर, यात्री प्रतीक्षालयों के साथ ही ट्रेनों में ही भी चेक किया गया। चेकिंग के चलते स्टेशन पर रेल यात्रियों में अफरा तफरी का माहौल रहा।