फतेहपुर सीकरी स्थित हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर उपद्रवियों की भीड़ द्वारा पुलिस पर हमले की घटना में दो सौ लोगों के विरूद्ध आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया है। पुरातत्व विभाग के अधीक्षण पुरातत्वविद बसंत कुमार स्वर्णकार ने पुलिस के आला अधिकारियों को पत्र लिखकर इस घटना में कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है तथा कहा है कि पर्यटकों में इस तरह की घटना के बाद डर बैठ गया है। पुलिस ने सिर्फ एक व्यक्ति को अब तक हिरासत में लिया है।
फतेहपुर सीकरी बुलंद दरवाजा परिसर स्थित हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह में बुधवार शाम पुलिस पर किये गये हमले के मामले में गुरूवार रात तक एक भी गिरतारी नहीं हो पायी। हमले का आरोप लपकों पर है, पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, इसमें छः लोग नामजद हैं जबकि 150 अज्ञात में हैं। हमले के सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद हैं, इसके बावजूद सिर्फ छः आरोपियों की पहचान होने से पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं। क्या पुलिस स्थानीय लपकों को भी पहचानती नहीं है।
पुलिस पर यह हमला एक लपके की हिरासत में लिये जाने के बाद हुआ था। लपकों ने पुलिस पर पथराव किया था, तेजाब की बोतलें भी फेंकी थी, पथराव में दरोगा चंद्रपाल सिंह और सिपाही अनुज कुमार घायल हो गये थे। कस्बा इंचार्ज अमित कुमार ऊपर पहाड़ निवासी चांद मोहम्मद, जाहिद कुरैशी, शाहिद, फूल चादर बेचने वाले रवि कुरैशी, सेटू को नामजद किया गया है, 150 लोग अज्ञात में हैं। पुलिस ने बलवा, जानलेवा हमला की धाराएं लगायी हैं। मौके से गिरतार सेटू लपके को जेल भेजा दिया गया है। पुलिस का कहना है कि नामजद आरोपियों के घर दबिश दी गयी, वे फरार हो गये हैं, अज्ञात आरोपियों की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं, जल्द ही एफआईआर में उनके नाम खोल दिये जायेंगे।
बवाल के बाद दरगाह परिसर में दूसरे दिन भी सन्नाटा सा पसरा रहा। एफआईआर दर्ज होने की जानकारी से दरगाह परिसर में लपके, हॉकर और फूल चादर बेचने वाले भी नहीं दखे, ऐतिहासिक इमारत में गुरूवार को सिर्फ देशी विदेशी पर्यटक ही घूमते नजर आये, हालांकि बवाल के बाद दरगाह परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है।
यह पहला मौका नहीं है जब पुलिस पर हमला करने के बाद लपके नजर नहीं आये हों, इससे पहले भी लपकों ने यही किया है, जब पुलिस पर गिरतारी का दबाव बनता है, तब लपके कुछ दिन के लिए आस पास रिश्तेदारी में चले जाते हैं, जैसे ही मामला शांत होता है, लपके फिर से सक्रिय हो जाते हैं, पुलिस भी चार दिन ही सख्ती दिखाती है।
फतेहपुर सीकरी स्मारक में शेख सलीम चिश्ती दरगाह परिसर में बुधवार को हुए बवाल, फायरिंग के बाद एएसआई ने पुलिस से सख्ती बरतने की मांग की है। सीकरी स्मारक के संरक्षण सहायक ने पुलिस को रिपोर्ट दी है, जिसमें बवाल के आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की गयी है। गुरूवार को एएसआई द्वारा स्मारक परिसर में लगाये गये सीसीटीवी की फुटेज देखकर बवालियों की पहचान की गयी। अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार ने कहा कि फतेहपुर सीकरी में लगातार बवाल के कारण पर्यटकों में डर बैठ गया है, पुलिस को इस मामले में सख्त कार्यवाही करनी चाहिए, हमने एसएसपी को इस बारे में पत्र लिखा है।
Recent Posts
- Uttar Pradesh :सीबीआई ने प्रयागराज में सेंट्रल जीएसटी का निरीक्षक 10 हजार की घूस लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार,दूसरा फरार
- Jammu & Kashmir:जम्मू-कश्मीर के रामबन में सेना का वाहन 700 फीट गहरी खाई में गिरा,3 जवानों की मौत
- Rajasthan: राजस्थान में ढाई करोड़ की रिश्वतखोरी में एसीबी ने विधायक जयकृष्ण पटेल को किया गिरफ़्तार,20 लाख रुपये की पहली किस्त लेते पकड़े गए
- Chardham Yatra 2025:मंत्रोच्चार और मांगलिक स्वर लहरियों के बीच खुले बदरीनाथ धाम के कपाट,बड़ी संख्या में उमड़े श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की पूजा-अर्चना
- Delhi:पाकिस्तानी महिला से शादी कर वीजा खत्म होने के बाद भी उसे छिपाए रखने वाला सीआरपीएफ जवान मुनीर अहमद सेवा से बर्खास्त