शनिवार सुबह आगरा के सिकंदरा थाने की पुलिस ने एक बड़े जुर्म का खुलासा किया है। सुपारी देकर हत्या की घटना होने से पहले ही पुलिस ने सुपारी किलर, सुपारी देने वाले और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी में चौकाने वाला खुलासा हुआ है। जिम ट्रेनर की हत्या के लिए जिसने सुपारी दी थी वो शहर के वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. हरीश चंद्र का डॉक्टर बेटा अनुभव है। जानकारी होते ही ये खबर शहर में आग की तरह फैल गई है।
शनिवार सुबह एसएसपी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि डॉ. अनुभव की पत्नी के अवैध संबंध एक वर्ष से जिम ट्रेनर के साथ चल रहे थे। अनुभव को जानकारी होने पर दोनों पति पत्नी के बीच झगड़ा होने लगा। जब पत्नी नहीं मानी तो अनुभव ने इसकी शिकायत उसके घरवालों से भी की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। अनुभव ने जिम ट्रेनर को ही रास्ते से हटाने की युक्ति निकाली।
पचोखरा, फीरोजाबाद के शूटर सतवीर को पांच लाख रुपए की सुपारी जिम ट्रेनर की हत्या के लिए दी। इसे लेकर दोनों की कुछ दिन पूर्व चाय के कैफे में मीटिंग भी हुई। घटना को अंजाम दिया जाता इससे पहले ही सिकंदरा पुलिस ने डॉ. अनुभव, शूटर सतवीर, ड्राइवर दीपक और साथी रजत को गिरफ्तार कर लिया। करीब छह माह से पूरी प्लानिंग चल रही थी। बता दें कि डॉ. अनुभव के पिता डॉ. हरीश चंद्र शहर के लिए जाना पहचाना नाम हैं। वे एसएन मेडिकल कॉलेज में हड्डी रोग विभाग के विभागाध्यक्ष भी रह चुके हैं। बाग फरजाना में उनका निवास और क्लीनिक है।