पिता ने अपनी 13 साल की नाबालिग बेटी को उसकी मर्जी के खिलाफ 30 वर्षीय
व्यक्ति के साथ हवस पूरी करने के लिए निकाह कर दिया। आरोप है कि नाबालिग
की मां की आपत्ति के बावजूद पिता ने दो लाख रूपये लेकर निकाह के नाम पर
बेटी को बेच दिया। नाबालिग को खरीदने वाला कथित शौहर उसे धौलपुर में
महीने भर से बंधक बनाये था। किसी तरह वहां से बचकर निकली किशोरी ने पुलिस
कप्तान को अपनी आपबीती सुनाई। इस मामले में प्रारंभिक तौर पर स्थानीय
थाने की भूमिका भी संदिग्ध लग रही है। एसएसपी कार्यालय से पूरे मामले की
जांच के आदेश दिये गये हैं।
मामला मलपुरा थाना क्षेत्र का है। नाबालिग बेटी के निकाह का मां ने शौहर
से विरोध किया तो उसे मारपीट करके घर से बेदखल कर दिया। एक महीने से
ससुराल में बंधक की तरह रखी गयी बेटी तीन दिन पहले किसी तरह चंगुल से
बचकर भाग निकली मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची मां-बेटी ने अपनी
सुरक्षा और आरोपितों के खिलाफ कार्यवाही की गुहार लगायी।
नाबालिग की मां के अनुसार डेढ़ महीने पहले उसके बेटे के निकाह की दावत थी,
रिश्तेदार और परिवार के लोग आये हुए थे, इस बीच उसे पता चला कि शौहर
धौलपुर से आये सब्जी की ठेल लगाने वाले से 13 वर्षीय बेटी का निकाह करा
रहा है, विरोध पर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया और बेटी का उसकी आयु से
दोगुनी से भी ज्यादा उम्र के युवक से जबरन निकाह करा दिया। रातों-रात
विदाई भी कर दी, वह नाबालिग बेटी के निकाह की जानकारी देने थाने गयी मगर,
पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया।
उधर, पुलिस कार्यवाही के डर से किशोरी का पिता अपने बेटे समेत घर खाली कर
धौलपुर चला गया, वहां किराये पर मकान लेकर रहने लगा। किशोरी के अनुसार
ससुराल में उसे बंधक की तरह रखा जाता था, घर से अकेले निकलने पर पाबंदी
थी, किसी से बातचीत नहीं कर सकती थी। मामूली बातों पर रोज पिटाई की जाती
थी, पांच दिन पहले उसने मां के पास आने की जिद की तो बुरी तरह पीटा गया,
तीन दिन पहले सुबह चार बजे वह किसी तरह भागकर मां के पास पहुंची।
नाबालिग को खरीदने वाले धौलपुर निवासी कथित ससुरालीजन अब उसे लौटाने का
दबाव बना रहे हैं। मां के अनुसार उसके कई रिश्तेदार को जबरन साथ धौलपुर
ले गये हैं। किशोरी ने बताया कि न लौटने पर उसे तेजाब डालकर चेहरा बिगाड़
देने की धमकी दी जा रही है। किशोरी के अनुसार शौहर और ससुराल वालों
द्वारा दो लाख रूपये देकर निकाह करने की जानकारी कुछ सप्ताह बाद हुयी,
उसने मां के पास जाने की कहा तो शौहर बोला कि दो लाख रूपये दिये हैं, अब
उसकी मर्जी के बिना कहीं नहीं जा सकती, इतना ही नहीं शौहर ने उसे पिता के
सामने पीटा, वह खड़ा देखता रहा।