लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस में इस्तीफों का दौरा थमने का नाम नहीं ले रहा। इस बीच खबर है कि पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। हाल ही में कैप्टन अमरिंदर और सिद्धू के बीच अनबन की कई ख़बरें आईं थी।
ट्विटर पर सिद्धू ने अपने इस्तीफे का पत्र भी पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने पार्टी अध्यक्ष को संबोधित करते हुए मंत्री पद से इस्तीफा दिया है। सिद्धू के मुताबिक, उन्होंने 10 जून को ही यह पत्र तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को सौंप दिया था।
नवजोत सिंह सिद्धू ने आज अपने त्यागपत्र की एक कॉपी ट्विटर पर जानकारी दी है। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि सिद्धू ने राहुल गांधी को अपना इस्तीफा 10 जून को सौंपा था। लेकिन करीब एक महीने के बाद सिद्धू ने अपने इस्तीफे की बात जाहिर की है।