मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल की बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए आखिरकार तीन तालक बिल राज्यसभा से पास कराने में सफलता हासिल कर ली। आज दिनभर चली लंबी चर्चा के बाद अंतत: शाम में हुई वोटिंग में यह बड़ी सफलता हासिल हुई। मोदी सरकार ने पिछले कार्यकाल में लोकसभा से इसे पास करा लिया था लेकिन राज्यसभा में बहुमत नहीं रहने के चलते यह बिल वहां लटक गया था। लेकिन मंगलवार को राज्यसभा में बिल पर वोटिंग के बाद सरकार इस बिल को पास कराने में कामयाब हो गई है, राज्यसभा में बिल के पक्ष में 99 और विपक्ष में 84 वोट पड़े हैं। अब राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद यह बिल कानून बन जाएगा।
चर्चा का जवाब देते हुए केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वह तीन तलाक को जारी रखना चाहता है। उन्होंने कहा, मैं मोदी सरकार का कानून मंत्री हूं, राजीव सरकार का नहीं। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस को जवाब देना चाहिए कि शाहबानो केस में उसके पांव क्यों डगमगाए।