मथुरा में शनिवार की तड़के में करीब 3:40 पर वृंदावन स्टेशन के पास निजामुद्दीन त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस ( 22634 ) के कोच संख्या 2 में सफर कर रहे पश्चिमी बंगाल में बर्धमान दुर्गापुर के निवासी परिवार पर बदमाशों ने हमला बोल दिया।
बदमाशों के हमले में महिला मीना और उनकी बेटी मनीषा की मौत हो गई। मीना अपनी बेटी मनीषा का मेडिकल की तैयारी के लिए कोटा में दाखिला कराने जा रही थीं। इस घटना से हड़कंप मच गया।
रेलवे के अधिकारी मथुरा पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि बदमाश ट्रेन में ही थे और चेन पुलिंग करके भाग गए।