जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान और वहां के नागरिक अपनी बौखलाहट से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। अब तो पूरी दुनिया में पाकिस्तानियों की बौखलाहट दिखने लगी है। कभी ब्रिटेन, कभी अमेरिका और अब तो साउथ कोरिया में पाकिस्तानी नागरिकों ने भारत विरोधी नारेबाजी की। लेकिन, उनकी इस नारेबाजी के बीच बीजेपी नेता शाजिया इल्मी समेत आरएसस के नेताओं से उनका सामना हो गया। जिसके बाद इल्मी और आरएसएस नेताओं ने प्रदर्शनकारियों को जमकर लताड़ लगाई और उन्हें जवाब देते हुए ‘इंडिया जिंदाबाद’ के नारे लगाए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के खिलाफ नारेबाजी कर रहे कोरिया में पाकिस्तानी समर्थकों को लताड़ लगाने के बाद सोशल मीडिया पर बीजेपी नेता शाजिया इल्मी की तारीफ हो रही है। शाजिया इल्मी ने भी लोगों का आभार जताते हुए कहा कि 3 बनाम 300। हिंदुस्तान के 3 नागरिकों ने 300 पाकिस्तानी भीड़ को कोरिया की राजधानी सोल में चैलेंज किया। बता दें कि 16 अगस्त को साउथ कोरिया की राजधानी सोल में कुछ पाकिस्तानी समर्थक भारत और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। इसी दौरान शाजिया इल्मी और कुछ आरएसएस नेताओं से उनका सामना हो गया और प्रदर्शनकारियों को जवाब देते हुए शाजिया इल्मी ने भारत जिंदाबाद के नारे लगाए थे।ट्विटर पर जवाब देते हुए शाजिया ने कहा, ‘3 बनाम 300। कल 16 अगस्त को तीन हिंदुस्तानी नागरिकों ने 300 पाकिस्तानी भीड़ को कोरिया की राजधानी सोल में चैलेंज किया। एक उग्र पाकिस्तानी भीड़ काले झंडे और शर्मनाक पोस्टर लिए हुए आर्टिकल 370 हटाने के विरोध में अभद्रता पूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे। भारत जिंदाबाद।’
घटना से संबंधित विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल खूब वायरल हो रहा है। जिसमें पाकिस्तानी झंडा लिए कुछ लोग ‘हम लेके रहेंगे आजादी’ का नारा लगाते दिखते हैं और फिर भारत व पीएम मोदी के खिलाफ भड़काऊ बातें करते हैं। इन्हीं प्रदर्शनकारियों के बीच संघ के कुछ नेता और शाजिया इल्मी पहुंच जाती हैं और उन्हें बताती हैं कि वे भारतीय हैं। वे पूछती हैं कि वे भारत विरोधी नारेबाजी क्यों कर रहे हैं और फिर हंगामा बढ़ जाता है। प्रदर्शनकारी नहीं रुकते और नारेबाजी जारी रखते हैं, जिसके जवाब में शाजिया और दूसरे भारतीय नागरिक ‘इंडिया जिंदाबाद’ के नारे लगाना शुरू कर देती हैं।
इस मामले में शाजिया इल्मी ने बताया था, ‘मैं और दो और लोग यूनाइटेड पीस फेडरेशन कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने सोल गए थे। कॉन्फ्रेंस के बाद हम अपने राजदूत से मिलने भारतीय दूतावास गए। होटल जाने के दौरान हमने पाकिस्तानी झंडा लिए आक्रामक प्रदर्शन करते हुए लोगों को देखा जो भारत और पीएम को लेकर गलत बातें कह रहे थे। हमें यह लगा कि यह हमारा दायित्व है कि हम उन्हें कहें कि वे हमारे देश और पीएम को लेकर अपशब्द न कहें।’
ReplyForward
|