प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के मौके पर देश भर में कई जगहों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांटे और केक काटा। इसी कड़ी में दिल्ली में 569 किलो का लड्डू बनाया गया और लड्डू पर हैप्पी बर्थडे मोदी लिखा गया।569 किलो के लड्डू को बनाने में 200 किलो बेसन, 200 किलो घी और 200 किलो चीनी का इस्तेमाल किया गया।इस लड्डू को बनाने में 24 घंटे का वक़्त लगा।
ये लड्डू सुलभ इंटरनेशनल के द्वारा तैयार करवाया गया था. वैसे तो सुलभ शौचालय ने 2015 में 565 किलो का लड्डू तैयार करवाया था क्योंकि तब मोदी 65 साल के थे लेकिन अब मोदी 69 साल के हो गए हैं इसलिए 569 किलो का लड्डू बनाया गया।मोदी के जन्मदिन को स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद थे. गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि “विश्वभर में शायद ही कोई व्यक्ति हुआ होगा जिसके जन्मदिन को इतने बड़े पैमाने पर मनाया गया होगा।”
गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा “2014 में जब प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत अभियान की घोषणा की थी तब किसी ने कल्पना नहीं की होगी कि देश को पांच साल में खुले से शौच से मुक्त किया जा सकता है लेकिन आज वो सच हो चुका है।”
पीएम मोदी के जन्मदिन को भाजपा सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है। इस दौरान दिल्ली-एनसीआर में कई नेताओं ने अपने अंदाज में पीएम को बधाई दी। मनोज तिवारी ने सोमवार रात को ही कार्यकर्ताओं संग इंडिया गेट पर केक काट उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।
पूर्वी दिल्ली सीट से सांसद गौतम गंभीर ने लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में फल वितरण के बाद कल्याणपुरी पुलिस स्टेशन परिसर में सामाजिक संस्था द्वारा चलाए जा रहे स्कूल में बच्चों से मिले व मोदी जी लिखा केक काटा। इस दौरान बच्चे काफी उत्साहित दिखे।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर पूर्वी दिल्ली स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में मरीजों व तीमारदारों को गौतम गंभीर को फल बांटा।