डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा Deputy CM Dinesh Sharma के काफिले को काले झंडे दिखाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नौ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर दिया है। कुछ अज्ञात पत्रकार भी मुकदमे में शामिल हैं। धारा 332,353,120 बी, 504,506 जैसी गंभीर धाराओं में हरीपर्वत थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बहुत जल्द धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।
शुक्रवार को खंदारी परिसर में हुए डॉ बीआर आंबेडकर विश्वविद्यलय के दीक्षा समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की थी और मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा थे। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने पहले ही राज्यपाल के काफिले को काले झंडे दिखाने का एलान किया हुआ था। पुलिस एलान करने वाले छात्र नेताओं को रोकने में कामयाब नहीं रही थी। वे रूट पर काले झंडे लेकर पहले से खड़े हो गए थे। उप मुख्यमंत्री का काफिला आते ही सड़क पर आ गए। पुलिस ने एक छात्रनेता को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि अन्य मौके से भागने में सफल रहे। शनिवार को कार्यवाई करते हुए गंभीर धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया। सपा छात्र सभा और एनएसयूआइ के कार्यकर्ताओं ने छात्रों को मार्क्सशीट न देने, डिग्री और सत्यापन की समस्या, छात्र संघ चुनाव न कराने पर दीक्षा समारोह का विरोध किया था।
शुक्रवार को सपा छात्र सभा और एनएसयूआइ के पदाधिकारी मास्टर प्लान रोड पर राज्यपाल को काले झंडे दिखाने के लिए खड़े हो गए। समारोह के समापन के बाद खंदारी परिसर से उप मुख्यमंत्री का काफिला निकला, छात्र नेताओं ने इसे राज्यपाल का काफिला समझा। वे काफिले के सामने आ गए, काले झंडे दिखाने लगे, काफिले में साथ चल रहे पुलिस कर्मियों ने छात्र नेताओं को नहीं रोका। काले झंडे दिखाने के बाद छात्र नेता खाली मैदान में होते हुए भाग निकले। पुलिस ने काले झंडे दिखाने वाले छात्र नेताओं में से गौरव शर्मा को गिरफ्तार कर लिया।