विवादों में घिरे जवाहरलाल नेहरु युनिवर्सिटी (JNU) को लेकर सोमवार को एक अच्छी खबर सुनने को मिली। यूपीएससी की भारतीय आर्थिक सेवा ((IES) ) के लिए चयनित 32 उम्मीदवारों में से 18 जेएनयू के पढ़े हुए हैं। JNU वीसी जगदीश कुमार (MJagadesh Kumar) ने आईईएस की परीक्षा में 8वीं रैंक लाने वाली जेएनयू की छात्रा यशस्विनी सारस्वत (Yashaswini Saraswat) से मुलाकात की।यशस्विनी सारस्वत आगरा से है ।
जेएनयू वीसी जगदीश कुमार से मुलाकात के बाद यशस्विनी सारस्वत ने कहा कि, ‘हम सभी काफी खुश हैं। इस साल जेएनयू के 18 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। मैं खुद को भाग्यशाली और गौरवान्वित महसूस कर रही हूं कि जेएनयू का हिस्सा रही हूं और इसे हासिल किया है। दुख होता है जब जेएनयू के बारे में कुछ बुरा कहा जाता है लेकिन हमें इसे चुनौती के रूप में लेना चाहिए कि यह एक अच्छा पक्ष है।’ओडिशा के रहनेवाले अंशुमन कमिला ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में टॉप किया है। उन्होंने जेएनयू से इकॉनोमिक्स में एम.फिल की डिग्री हासिल की है।
यह रिजल्ट आते ही ये साफ हो गया है कि जेएनयू छात्रों पढ़ने का माहौल देता है और यहां का शिक्षा स्तर काफी बेहतर है। आपकाे बता दें कि आईईएस और आईएसएस परीक्षा 28 जून से 30 जून, 2019 तक देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी। यह भर्ती परीक्षा कुल 65 पदों के लिए की गई है। जिसमें इंडियन स्टेटिस्टिकल सर्विस के 32 और इंडियन इकोनोमिक सर्विस के 33 पद शामिल हैं। इंडियन इकोनॉमिक्स सर्विसेज में ऑल इंडिया लेवल पर इसमें सिर्फ 32 सीटें होती हैं। इनमें से सिर्प जेएनयू कैंपस के छात्रों ने 32 में से 18 सीटों पर बाजी मारी है।