नोएडा Noida के बहुचर्चित गौरव चंदेल हत्याकांड Gaurav Chandel Murder Case का खुलासा हो गया है। हत्याकांड के मामले में मिर्ची गैंग के सरगना एक लाख के इनामी कुख्यात बदमाश आशु जाट की पत्नी पूनम और उमेश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया एक बदमाश बुलंदशहर जनपद का रहने वाला है। गिरफ्तार आरोपित मिर्ची गैंग का सदस्य है। पुलिस का कहना है कि मुठभेड़ के बाद उमेश को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। उसके पैर में गोली लगी है। बदमाश उमेश की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे सामान बरामद करने के लिए लेकर जा रही थी। तभी उमेश ने टीम के एक दरोगा की पिस्टल छीनकर पुलिस कर्मियों पर फायर कर दिया। जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उमेश के पैर में गोली लगी।
पुलिस का दावा है कि आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस लूट और हत्या की वारदात को लेकर बरामदगी में जुटीहै। गौरव चंदेल हत्याकांड में रविवार को हापुड़ पुलिस को सफलता मिली। एसपी संजीव सुमन का कहना है कि आरोपितों की गिरफ्तारी की गई है, पुलिस टीम आरोपितों की निशानदेही पर बरामदगी में लगी है। इस बारे में विस्तार से जानकारी बाद में दी जाएगी।
थाना धौलाना क्षेत्र में पिछले वर्ष भाजपा के पन्ना प्रमुख और मंडल महामंत्री राकेश शर्मा हत्याकांड के मामले में फरार चल रहे मिर्ची गैंग के सरगना एक लाख रुपये के इनामी कुख्यात आशु जाट के पुलिस के हाथ से निकलने की चर्चा है। पुलिस आरोपित की कई माह से सरगर्मी से तलाश कर रही है। पिछले दिनों भी नोएड़ा क्षेत्र में हापुड़ पुलिस को सूचना मिली थी कि एक लाख का इनामी है, लेकिन पुलिस घेराबंदी करने के बाद भी उसे पकड़ नहीं सकी। हालांकि उस समय भी पुलिस ने इससे इनकार किया था। कुख्यात की तलाश में पुलिस की एक टीम दिन रात लगी हुई है, लेकिन उसे सफलता नहीं मिल सकी है।
कानपुर निवासी गौरव चंदेल गौर सिटी में अपने परिवार के साथ रहते थे। 6 जनवरी की रात 10.22 मिनट पर उनकी पत्नी से आखिरी बार बात फोन पर हई थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि वह थोड़ी देर में घर आ रहे हैं। लेकिन वह नहीं घर आये तो परिजन परेशान हो गए और ढ़ूढ़ने निकल पड़े। उनका शव सुबह बरामद हुआ था। इस मामले में पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगा था। मामले में एचएचओ और तीन सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया था जबकि लापरवाही के आरोप में दो चौकी प्रभारियों को लाइन हारिज कर दिया गया था।