उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh के फर्रुखाबाद Farrukhabad में 23 बच्चों को बंधक बनाने वाले सुभाष बाथम को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया। उसकी पत्नी की भी बाद में भीड़ के हमले के कारण मौत हो गई थी। ऐसे में दोनों की एक साल की अनाथ बच्ची की देखभाल और उसके भविष्य को लेकर सवाल खड़े हो गए थे।
Uttar Pradesh के फर्रूखाबाद Farrukhabad में गुरुवार को बेटी की बर्थडे पार्टी के नाम पर 23 बच्चों को अपने घर बुलाकर तहखाने में 12 घंटों तक बंधक बनाकर रखने वाले अपहरणकर्ता सुभाष को पुलिस ने मार गिराया था। जिसके बाद सभी बच्चों को सुरक्षित निकाला गया था।
ग्रामीणों ने सुभाष की पत्नी रूबी को भी पीटा था जिससे उसकी अस्पताल में मौत हो गई थी। ऐसे में सुभाष और रूबी की मौत के बाद 4 साल की बेटी गौरी को कानपुर Kanpur आईजी रेंज मोहित अग्रवाल Mohit Agarwal ने गोद लिया है। अब उसकी देखभाल की जिम्मेदारी आईजी खुद उठाएंगे।फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव करथिया में पुत्री के जन्मदिन के बहाने शातिर सुभाष ने 23 बच्चों को गुरुवार को घर में बंधक बना लिया था। पुलिस ने नौ घंटे की कड़ी मशक्कत कर सुभाष को रात एक बजे मार गिराया और बच्चों को 11 घंटे बाद मुक्त करा लिया। पुलिस ने सुभाष की पुत्री को कब्जे में लिया तो गांव के लोगों ने उसकी पत्नी रूबी को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। सैफई ले जाते समय उसने भी दम तोड़ दिया