आगरा पुलिस Agra Police ने सोमवार देर रात एक होटल में छापा मारकर सेक्स रैकेट Prostitution Racket का भंडाफोड़ करने में सफलता पाई है। ताजगंज इलाके से पुलिस ने होटल ताज हेवेन में छापा मारकर पांच युवतियों के एक दलाल को हिरासत में लिया गया है। हालांकि, जिस्मफरोशी के धंधे की सरगना रोशनी नाम की महिला मौके से फरार होने में कामयाब रही। पकड़ी गईं पांच युवतियों में से तीन विदेशी महिला हैं, और दो भारतीय हैं। पुलिस इन लोगों से गहराई से पूछताछ कर रही है कुछ साल पहले बड़े सेक्स रैकेट खुलासे में भी इसका नाम सामने आया था और ये महिला पहले भी जेल जा चुकी है।
एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि फतेहाबाद रोड इलाके के ताजगंज इलाके में स्थित एक होटल में टीम बनाकर यहां छापामार कार्रवाई की। पुलिस ने जब पड़ताल की तो पता चला है कि कॉल गर्ल की बुकिंग कर आगरा में लाया जाता है,एसपी सिटी ने बताया कि तीन विदेशी युवतियों और दलाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. रोशनी ग्राहकों की डिमांड पर होटल ताज हेवेन से ही पूरे धंधे को संचालित कर रही थी और इस होटल का नाम भी हाल ही में बदल दिया गया है, पहले इसका नाम होटल प्रशांत था।
इनमें तीन उज्बेकिस्तान, एक नेपाल और एक दिल्ली की रहने वाली है. एक दलाल बाग मुजफ्फर खां निवासी राहुल कुशवाहा भी पकड़ा गया। युवतियां अलग-अलग कमरों में ठहरी हुई थीं उनके पर्स और सामान की तलाशी के दौरान आपत्तिजनक सामग्री मिली है।
एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि ताजनगरी के 50 होटल चिह्नित किए गए हैं। इनमें देह व्यापार की सूचना मिली है। इनमें पांच सितारा से लेकर बजट क्लास होटल तक हैं। इनके कर्मचारियों पर पुलिस नजर रख रही है। दिल्ली के दलालों के नंबर भी मिले हैं, जिनको सर्विलांस पर ले रखा है। बजट क्लास होटलों में एक से दो घंटे के लिए कमरा दिया जाता है। पुलिस सूचना मिलने पर छापा मारेगी। कई बार होटलों का नाम भी बदल दिया जाता है। ऐसे होटलों पर भी नजर रखी जा रही है। संचालकों पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी। होटलों में देह व्यापार पकड़े जाने पर प्रशासन को लाइसेंस निरस्त करने के लिए रिपोर्ट दी जाएगी।