आगरा Agra में मेघालय Meghalaya के शिलांग Shillong निवासी एल्ड्रिन लिंगदोह का शव रेस्टोरेंट में फंदे से लटका मिला। इस खुदकशी करने के मामले में राज्यमंत्री Minister of State in UP चौ. उदयभान सिंह Chaudhary Uday Bhan Singh की पुत्रवधू पर कानूनी शिकंजा कस गया। उनके खिलाफ सिकंदरा थाने में उनके खिलाफ पुलिस ने जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया। राज्यमंत्री चौ. उदयभान Chaudhary Uday Bhan Singh सिंह ने मंगलवार को अपनी ओर से पत्र जारी करके वेटर का रेस्टोरेंट से कोई नाता न होने की बात कही थी। मगर, पुलिस की जांच में वेटर के राज्यमंत्री पुत्रवधू के रेस्टाेरेंट में काम करने की पुष्टि हो गई। इसके बाद ही पुलिस ने सुसाइड नोट और जांच के आधार पर अपनी ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया।
शिलांग Shillong में हैप्पी गली मदन रीटिंग पुलिस स्टेशन के पास रहने वाला एल्ड्रिन लिंगदोह उर्फ देव थापा सिकंदरा के कारगिल पेट्रोल पंप चौराहा के पास स्थित शांति स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट में वेटर था। मंगलवार सुबह उसका शव रेस्टोरेंट की छत पर टिनशेड में फंदे से लटका मिला था। एल्ड्रिन ने शिलांग में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को वाट्सएप पर सुसाइड नोट भेजा था। यह सुसाइड नोट मेघालय की एडीजी कानून व्यवस्था ईडा शीशा ने एडीजी अजय आनंद को भेजा था। इसमें अपनी मौत का जिम्मेदार रेस्टाेरेंट संचालिका सीमा चौधरी को बताया था।
इसमें उसने आरोप लगाया था कि लॉकडाउन के बाद सीमा चौधरी ने उससे कह दिया था कि उसे जहां जाना हो जाए। उसके मांगने पर भी मदद नहीं की। उसने सुसाइड नोट में यह भी लिखा था कि सीमा चौधरी के ससुर राज्यमंत्री हैं। इसलिए वे जाे चाहें कर लेतीं। राज्यमंत्री और उनके स्वजनों ने पुलिस को बताया कि एल्ड्रिन वर्तमान में उनके यहां काम नहीं कर रहा था। वह पूर्व में चोरी के मामले में छह माह जेल रहा था। वापस आने के बाद से ही उसे नौकरी पर नहीं रखा था।
छह माह से वह दिल्ली में नौकरी कर रहा था। अब लॉकडाउन के बाद यहां आकर नौकरी मांग रहा था। किसी तरह उसने छत पर चढ़कर उनके रेस्टोरेंट की छत पर खुदकशी कर ली। एएसपी सौरभ दीक्षित ने मामले की गहनता से जांच की। युवक के मोबाइल की छह माह की कॉल डिटेल निकलवाई। सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग चेक करने के साथ ही पुलिस ने आसपास और रेस्टोरेंट के कर्मचारियों से पूछताछ की। इसके बाद यह स्पष्ट हो गया कि युवक वर्तमान में रेस्टोरेंट में नौकरी कर रहा था। उसके सुसाइड नोट के आधार पर सब इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार ने अपनी ओर से सीमा चौधरी के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह का कहना है यह कानूनी प्रक्रिया है जो पुलिस पूरी करेगी। हमें इसमें कोई आपत्ति नहीं है। जांच में पूरा सहयोग किया जाएगा।