उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) आगरा में (AGRA) शुक्रवार को शाम तक और 24 कोरोना पॉजिटिव (Covid-19 Positive) मरीज मिले। इसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 198 हो गई है। जिले में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) से 5 की मौत हो गई हैं। इससे उस आगरा मॉडल (Agra Model) पर सवाल उठने लगे हैं जिसे केंद्र सरकार पूरे देश में लागू करना चाहती है।
केजीएमयू से जारी रिपोर्ट के अनुसार 24 नए केस पॉजीटिव निकले हैं। अब आगरा में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 198 पर पहुंच गई हैं। गुरुवार रात तक यह आंकड़ा 174 पर था। इनमें से पांच की मौत हो चुकी है और 12 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। तब्लीगी मरकज से लौटे जमातियों में भी संक्रमण का आंकड़ा 73 पर पहुंच चुका है।
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट शुक्रवार रात प्राप्त हुई। इसकी जिला प्रशासन ने समीक्षा करने के बाद रिपोर्ट जारी की है। जिलाधिकारी प्रभु एन. सिंह ने बताया कि अब आगरा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 196 पर पहुंच गई है। शुक्रवार रात एक संक्रमित युवती के स्वस्थ होने पर उसे छुट्टी दी जा रही है। इस तरह सही हुए लोगों की संख्या 13 पर पहुंच जाएगी। आगरा में कोरोना संक्रमित जमातियों की संख्या 73 है। वहीं पारस हॉस्पिटल को सील करते हुए अस्पताल संचालक डा. अरिंजय जैन और उनके मैनेजर एसपी यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है।
आगरा (AGRA) में तीन मार्च को इटली से लौटे जूता कारोबारी के परिवार के साथ आए कोरोना वायरस (Coronavirus) के फैलने की रफ्तार अप्रैल में कई गुना तेज हो गई हैं । मार्च में 12 केस थे, जबकि अप्रैल के 15 दिनों में ही 157 संक्रमित मिले हैं। शहर के 25 इलाकों में फैलने के बाद देहात के सीकरी, बाह, सैंया, खंदौली में संक्रमण जा पहुंचा है। प्रदेश में सबसे ज्यादा संक्रमित 198 आगरा में मिल चुके हैं हालात बेकाबू है।कोरोना वायरस के मामले थम नहीं रहे हैं।