लाॅकडाउन ( Lockdown) में कड़ी निगरानी के बाद भी सड़कों पर बेकाबू स्पीड में वाहन दौड़ रहे है जो लोगों की जान ले रहे है । उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra ) जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह सेना और पुलिस भर्ती की तैयारी करने को दौड़ लगाने गए चार युवकों को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। दुर्घटना में दो युवकों की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी। दो युवक घायल हो गए। वहीं हादसे के बाद कार अनियंत्रित होकर चालक समेत सड़क किनारे गड्ढे में गिर गयी। उसमें फंसे चालक और घायल युवकों को ग्रामीणों और पुलिस ने बाहर निकाला। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया। उधर, युवकों की मौत के खबर से उनके घरों में कोहरम मच गया।
आगरा (Agra ) जिले के जैतपुर इलाके के दर्जनों युवक सेना और पुलिस में भर्ती की तैयारी कर रहे हैं। इसके चलते यह युवक रोज सुबह पांच बजे गांव के बाहर कई किलोमीटर तक दौड़ लगाने जाते हैं। घटना सोमवार की सुबह साढ़े पांच बजे की है। पुष्कल उपाध्याय (19) पुत्र राजेश निवासी कस्बा जैतपुर, अनुज पुत्र गिरिजा शंकर निवासी गांव बनकटी जैतपुर, अवनीश निवासी गांव धनकटा जैतपुर और अवधेश पुत्र रामरतन निवासी गांव हरपुरा जैतपुर रोज की तरह ऊदी-इटावा मार्ग पर दौड़ लगाने गए थे।
आगरा (Agra ) जिले के ऊदी मोड़ से पहले सामने से आती तेज रफ्तार कार ने चारों युवकाें को चपेट में ले लिया। इसमें पुष्कर और अवधेश गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने गड्ढे में पलट गयी।चालक हिमांशु भी घायल हो गया। कार में सवार अन्य लोग मौके से भाग गए।जहां चिकित्सक ने पुष्कल उपाध्याय और अवधेश को मृत घोषित कर दिया। जबकि तीनों घायल की हालत नाजुक देख पीजीआई सैफई भेज दिया गया। उधर, हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। एसओ जैतपुर अरुण कुमार बालियान ने कार्रवाई का भरोसा दिलाकर उन्हें शांत कराया।
सड़क हादसे में जान गंवाने वाले दोनों दोस्त पुष्कल उपाध्याय और अवधेश अपने साथी अनुज और अवनीश के साथ सैनिक बनने का ख्वाब बुन रहे थे। इसके लिए चारों सुबह शाम पसीना भी बहाते थे। लेकिन हादसे ने उनकी जान ले ली।