दिल्ली (DELHI ) से सांसद और भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी (Manoj tiwari ) को बड़ा झटका लगा है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (Bjp President J P Nadda ) ने मनोज तिवारी को हटाकर आदेश कुमार गुप्ता (Adesh Gupta ) को दिल्ली बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। इसके साथ छत्तीसगढ़ का अध्यक्ष विष्णुदेव साय को नियुक्त किया गया। मनोज तिवारी को पद से क्यों हटाया गया, इसके पीछे की वजह फिलहाल साफ नहीं है।
मनोज तिवारी(Manoj tiwari ) को हटाकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जिसे दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष बनाये गये आदेश गुप्ता (Adesh Gupta ) एक साल पहले तक नॉर्थ एमसीडी के मेयर रह चुके हैं।गुप्ता पश्चिमी पटेल नगर से पार्षद हैं,अप्रैल 2018 में वह उत्तरी नगर निगम के मेयर बने थे। माना जा रहा है कि बीजेपी ने यह चेहरा व्यापारी वर्ग को खुश करने के लिए आगे किया है। मनोज तिवारी को हटाकर बीजेपी ने जमीनी और दिल्ली से जुड़े नेता को अध्यक्ष बनाया है, जिसकी मांग काफी वक्त से चल रही थी। आदेश गुप्ता एक वक्त में ट्यूशन पढ़ाकर अपना घर चलाते थे।
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आदेश गुप्ता (Adesh Gupta ) बीएससी करने के बाद नौकरी की तलाश में दिल्ली आ गए। काफी तलाश के बाद भी जब नौकरी नहीं मिली तो वह ट्यूशन पढ़ाने लगे। दो साल तक ट्यूशन पढ़ाने के बाद उन्होंने बिजनस शुरू करने का फैसला किया।शुरू में उन्होंने कॉस्मेटिक उत्पाद की ट्रेडिंग का काम शुरू किया, लेकिन उसमें भी नाकामी हाथ लगी। इसके बाद वह फिर से ट्यूशन पढ़ाने लगे। इसी दौरान उन्होंने सीपीडब्ल्यूडी में कॉन्ट्रैक्टर के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया और ठेकेदारी का काम शुरू कर दिया।
सांसद मनोज तिवारी ने इस फैसले के बाद उन्होंने नए प्रदेश अध्यक्ष को बधाई दी है साथ ही साथ दिल्ली वासियों से क्षमा भी मांगी है। मनोज तिवारी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘ दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में इस 3.6 साल के कार्यकाल में जो प्यार और सहयोग मिला उसके लिए सभी कार्यकर्ता,पदाधिकारी,व दिल्ली वासियों का सदैव आभारी रहूँगा.. जाने अनजाने कोई त्रुटि हुई हो तो क्षमा करना..
नए प्रदेश अध्यक्ष भाई आदेश गुप्ता को असंख्य बधाईयां।’