Sunday, May 04, 2025

City Beats, COVID-19, Health, News, States, Uttar Pradesh

#AgraModel आगरा में कोरोना के कहर से 54 की मौत,11नए मरीज मिले,अब संक्रमितों की संख्या 995

  में   लगातार जान ले रहा है, अब तक54की (   मौत हो चुकी है ।प्रतिदिन एक -दो संक्रमित  की मौत हो रही है ।मरीजों की मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है।मंगलवार को जिले में 11 नए संक्रमित भी मिले हैं। इससे अब कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 995 हो गया है। मंगलवार रात आई रिपोर्ट के अनुसार दो और मौत शहर में हो चुकी हैं। अब मृतक संख्‍या 54 पर आ चुकी है। मंगलवार को जगदीशपुरा निवासी 52 वर्षीय ने संक्रमित होने के बाद दम तोड़ दिया जबकि दूसरा ताजगंज निवासी मरीज था।

सोमवार को शाहगंज निवासी कोरोना 58 वर्षीय एक और संक्रमित (   देवा की मौत हो गई। वहीं, नए मिले संक्रमितों में बालूगंज, जीवनी मंडी, मेन मार्केट कमला नगर, कुकठला रुनकता, गढ़ी उदय राज फतेहाबाद, कृष्णा नगर ताजगंज, चंद्रलोक कॉलोनी जयपुर हाउस, शोभा नगर फाउंड्री नगर, श्रीनगर बलकेश्वर, लोहिया नगर बल्केश्वर, फतेहपुर सीकरी, कहरई शमशाबाद रोड, नंदगांव जैतपुर कलां के लोग शामिल है
जिलाधिकारी प्रभु एन. सिंह ने बताया कि आगरा में सक्रिय(    मरीजों की संख्या 116 है। सोमवार को चार लोग स्वस्थ होने के बाद कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 822 हो गई है। अभी तक कुल15498 सैंपल लिए जा चुके हैं। जांच का दायरा अब बढ़ाया जाएगा।

पिनाहट क्षेत्र के गांव अमरसिंह पुरा के एक ही परिवार के चार और सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव  (  मिलने से हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग ने सभी को क्वारंटीन सेंटर भेज दिया है। वहीं पुलिस ने पूरे गांव को सील कर दिया। आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
अमरसिंह पुरा गांव की एक महिला आठ दिन पहले परिवार समेत गाजियाबाद से आई थी। उसकी तबीयत बिगड़ने पर जांच हुई, तो वह कोरोना पॉजिटिव मिली थी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने घर ने दस अन्य सदस्यों के सैंपल जांच के लिए भेजे थे।

कस्बे में करीब एक माह बाद फिर से कोरोना मरीज (   निकलने से बाजार में हड़कंप मच गया। पुलिस के साथ मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम एंबुलेंस से कोरोना मरीज को आगरा ले गई। सीकरी की दरगाह गली में रिटायर्डकर्मी किडनी के मरीज हैं। उनका इलाज व डायलिसिस लगातार जिला अस्पताल में हो रही थी।

में   दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम के निजी अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं, वहां कोरोना की पुष्टि हो रही है। इन्हें स्थानीय स्तर पर तैयार की जा रही कोरोना संक्रमित मरीजों की सूची में शामिल नहीं किया जा रहा है।

 

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels