जम्मू-कश्मीर ( Jammu and Kashmir) में आतंकियों के खिलाफ अभियान में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। शोपियां जिले में सिर्फ चार दिन में के भीतर सेना ने ताबड़तोड़ ऐक्शन दिखाते हुए 14 आतंकियों (14Terrorists ) को अलग-अलग 3 एनकाउंटर ( Shopian Encounter 3) में मार गिराया है।
कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ बुधवार बड़ी कामयाबी का दिन रहा,क्योंकि आज घाटी में शोपियां एनकाउंटर ( Shopian Encounter 3) में सुरक्षाबलों ने एक साथ 5 आतंकियों को मार गिराया है शोपियां जिले के सुगो इलाके में आज भी सुरक्षा बलों ने पांच आतंकवादियों को ढेर कर दिया।पिछले चार दिनों के भीतर शोपियां में यह तीसरी मुठभेड़ है।
दक्षिण कश्मीर के जिला शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ ( Shopian Encounter 3) समाप्त हो गई है। शोपियां के गांव सुगू में छिपे सभी पांच आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है। मारे गए आतंकवादियों के शवों को अपने कब्जे में लेते हुए सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से काफी मात्रा में हथियार व गोलाबारूद भी बरामद किया है।
मारे गए ये आतंकवादी हिज्बुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen ) लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-taiba) के बताए जा रहे हैं आैर उनकी पहचान शाकीर अहमद पॉल, आदिल हुसैन लोन, मुनीब-उल-हक शेख, ओवेस अहमद भट के तौर पर बताई जा रही है। अभी भी एक आतंकी की पहचान नहीं हो पाई है। इनमें हिज्ब का एक जिला कमांडर भी शामिल है। हालांकि सुरक्षाबलों ने अधिकारिक तौर पर अभी तक पांच आतंकियों की पहचान और उनके संगठन की जानकारी नहीं दी है। परंतु सूत्रों के अनुसार ये सभी आतंकी स्थानीय बताए जा रहे हैं।
पिछले चार दिनों के भीतर सुरक्षाबलों ने शाेपियां में ही अब तक 14 आतंकियों (14Terrorists ) को मार गिराया है। आइजीपी कश्मीर विजय कुमार ने आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि यह मुठभेड़ सुबह 5.30 बजे शुरू हुइ। मारे गए आतंकियों की पहचान की जा रही है। इस हफ्ते शोपियां में मुठभेड़ की यह तीसरी घटना है। इससे पहले रविवार को पांच और सोमवार को चार आतंकियों को मार गिराया गया था।
पुलिस को आज तड़के 01:45 बजे विश्वसनीय सूत्रों से शोपियां जिले के सुगू इलाके में के आज बुधवार को फिर से में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली। बिना समय गवाएं जम्मू-कश्मीर पुलिस , 44 आरआर( Rashtriya Rifles )और सीआरपीएफ(CRPF ) गांव में पहुंच गई और उन्होंने घेराबंदी शुरू कर दी। आतंकियों की तलाश के लिए जैसे ही सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया। छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी।
जम्मू-कश्मीर में बीते दिनों में हिज्बुल मुजाहिदीन, लश्कर-ए-तैयबा समेत कई बडे़ आतंकी संगठनों की सुरक्षाबलों ने कमर तोड़ दी है। सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठनों के कई टॉप कमांडरों को मार गिराया गया है। ईद के बाद से सुरक्षाबलों ने आतंकियों का तेजी से सफाया किया है।