आगरा( AGRA) में कोरोना का कहर लगातार जान ले रहा है तब इस बीच सुखद खबर आई है। 97 साल ( 97 Year Old ) के पूर्व सिविल इंजीनियर ने खतरनाक कोरोना वायरस .को हरा दिया। यह निजी हास्पीटल मे बेहतर देखरेख से संभव हो पाया 29 मई को टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मेडिकल टीम ने उन्हें एल-2 श्रेणी के नयति हॉस्पिटल में भर्ती किया था।
यहां इन्हें 12 दिन हाई ऑक्सीजन फ्लो पर रखा गया। बुधवार रात 12 दिन पूर्ण करने और रिपोर्ट नेगिटिव आने के बाद इन्हें डिस्चार्ज किया गया।
आगरा( AGRA) शहर के गांधी नगर निवासी 97 साल के जीसी गुप्ता को बुखार और यूरिन इंफेक्शन होने पर परिजनों ने पहले एमजी रोड स्थित एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। जहां इनका कोरोना टेस्ट हुआ। रिपोर्ट (COVID+) पॉजिटिव आने के बाद फिर इन्हें नयति हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया। निजी हास्पीटल मे बेहतर देखरेख से संभव हो पाया ।परिजनों ने भी सरकारी अस्पताल भरोसा करने की बजाय प्राइवेट हास्पीटल की ओर रुख किया।
12 दिन के उपचार के बाद गुरुवार की सुबह जीसी गुप्ता को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। संभवत: यह उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के सबसे अधिक उम्र के ठीक होने का पहले मरीज हों। तीन दिन पहले गौतमबुद्ध नगर में 94 वर्षीय बुजुर्ग की जांच रिपोर्ट निगेटिव(COVID-) आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया था।
आगरा ( AGRA) में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का ग्राफ लगातार ऊपर बढ़ रहा है।।कोरोना संक्रमण( COVID+ve) का आंकड़ा अब एक हजार पार पहुंच गया है। अब तक 55 संक्रमितों की (COVID+ ) मौत हो चुकी है ।