
भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने गुरुवार को प्लाज्मा दान किया। गौरतलब है कि चाइनीज वायरस ( ‘Chinese virus’ ) कोरोना के संक्रमण से उबर चुके लोगों से सरकार अपील कर रही है कि वह अपना प्लाज्मा दान करें, जिससे संक्रमितों के इलाज में मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि देशवासियों की जान की सुरक्षा करना सभी का दायित्व है।
जून के पहले सप्ताह में भाजपा नेता और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद इलाज के लिए इन्हें दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के बाद दोनों लोग स्वस्थ हो गए।
ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia ) ने प्लाज्मा दान करते हुए अपनी तस्वीर को ट्वीटर पर साझा किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘संक्रमण का सामना कर मैं और मेरे जैसे हजारों अन्य नागरिक जो स्वस्थ हो चुके हैं, उन्हें अपना प्लाज्मा दान कर अन्य संक्रमितों के इलाज में मदद करनी चाहिए। देशवासियों की जान की सुरक्षा करना सभी का दायित्व है।’ इस ट्वीट में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को टैग किया है।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan ) ने ट्वीट कर कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia ) ने प्लाज्मा डोनेट कर सेवा और समर्पण का एक और उदाहरण पेश किया। मुझे विश्वास है कि आपकी इस पहल से आमजन भी प्रेरित होंगे। जनसेवा और जनकल्याण की आपकी यह पवित्र भावना अभिनंदनीय है।
श्री @JM_Scindia जी ने प्लाज्मा डोनेट कर सेवा और समर्पण का एक और अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया।
मुझे विश्वास है कि आपकी इस पहल से आम जन भी प्रेरित होंगे।
सतत जनसेवा और जनकल्याण की आपकी यह पवित्र भावना और अनुपम प्रयास अभिनंदनीय है। pic.twitter.com/zMX0URm742
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 9, 2020
बता दें कि, जून महीने में ज्योतिरादित्य सिंधिया को गले में खराश और बुखार की शिकायत हुई। इसके बाद भाजपा नेता की कोरोना जांच की गई, जिसमें वह कोरोना पाॅजोटिव ( Corona+ve ) पाए गए। इसके अलावा जब उनकी मां माधवी राजे सिंधिया की जांच कराई गई, तो वह भी संक्रमित पाई गईं।
इसके बाद, दोनों लोगों को आनन-फानन में दिल्ली के मैक्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां दोनों ही लोग इलाज के बाद इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। वहीं, सिंधिया की पत्नी और उनके दोनों बच्चों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी।