
जम्मू-कश्मीर Jammu and Kashmir) के बांदीपोरा जिले में बुधवार रात को आतंकवादियों ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के स्थानीय नेता शेख वसीम बारी (Sheikh Waseem Bari) समेत परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। बांदीपोरा पुलिस स्टेशन के पास घटी घटना में आतंकियों ने वसीम बारी के भाई और पिता पर भी फायरिंग की, जिसमें घायल होने के बाद दोनों की जान चली गई। वसीम बारी बांदीपोरा जिले के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष भी थे।
बीजेपी नेता की हत्या के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( Prime Minister Narendra

Modi ) ने केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह से घटना को लेकर बात की। डॉ. सिंह ने ट्वीट किया, ‘फोन पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वसीम बारी(Sheikh Waseem Bari) की हत्या के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने, वसीम के परिवार के प्रति संवेदना भी प्रकट की।’
वसीम बारी (Sheikh Waseem Bari)समेत परिवार के तीनों सदस्यों को उनके घर की दुकान के बाहर गोली मारी गई। इस दौरान उनके साथ कोई भी सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था। पुलिस ने परिवार को मिले सभी आठ सुरक्षाकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है।’वसीम बारी बांदीपोरा जिले के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष थे। उनके परिवार की सुरक्षा के लिए आठ सुरक्षाकर्मी दिए गए थे।’
कश्मीर पुलिस के महानिरीक्षक, विजय कुमार ने कहा कि बारी, (Sheikh Waseem Bari)उनके पिता और भाई को उनकी दुकान पर आतंकवादियों द्वारा मारी गई गोलियों की वजह से गंभीर चोटें आईं। कुमार ने कहा कि तीनों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन मृत घोषित कर दिया गया।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्वीट किया उन्होंने लिखा- हमने आज शेख वसीम बारी, (Sheikh Waseem Bari) उनके पिता और भाई को बांदीपोरा में खो दिया है। यह पार्टी के लिए बड़ा नुकसान है। परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। उनका बलिदान बेकार नहीं जाएगा।
We lost Sheikh Waseem Bari,his father & brother in Bandipora, J&K today in a cowardly attack on them.This is a huge loss for the party. My deepest condolences are with the family.The entire Party stands with the bereaved family. I assure that their sacrifice will not go in vain.
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) July 8, 2020