74वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day ) के जश्न के बीच एक बार फिर दिल्ली, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सवालों के घेरे में आ गए हैं। दरअसल लालकिले की प्राचीर से भाषण के बाद जब पीएम मोदी ने हाथ उठाकर ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाए तो अरविंद केजरीवाल हाथ बांधे बैठे रहे। हालांकि उनके आसपास बैठे सभी लोग हाथ उठाकर नारे लगा रहे थे। इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) ने केजरीवाल पर सवाल उठाए हैं।
दरअसल दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर अपना भाषण पूरी तरह से खत्म करने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वहां मौजूद लोगों से अपील की कि वे सभी दोनों हाथ उठाकर ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाएं। इस दौरान वहां मौजूद सभी लोग अपने हाथ उठाकर नारे लगाने लगे लेकिन ‘वंदे मातरम’ के नारे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल (Arvind Kejriwal) अपनी जगह पर बैठे रहे। इसे लेकर दिल्ली बीजेपी ने केजरीवाल पर बड़े सवाल उठाए हैं।
भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) नेता कपिल मिश्रा ने स्वतंत्रता दिवस समारोह का एक वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो के जरिए उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर निशाना साधा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले के प्रचीर से ‘वंदे मातरम’ के नारे लगा रहे हैं। पीएम मोदी के साथ-साथ वहां मौजूद अन्य मेहमान भी हाथ उठाकर नारा लगा रहे हैं, लेकिन इस बीच सीएम अरविंद केजरीवाल वीडियो में चुपचाप बैठे नजर आ रहे हैं।स्वतंत्रता दिवस समारोह के इस छोटे से वीडियो को शेयर करते हुए बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने वंदे मातरम का नारा न लगाने के लिए सीएम केजरीवाल पर हमला बोला है। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘Shame on you Arvind Kejriwal वंदे मातरम ना बोलना – घटिया व शर्मनाक’।
दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता ताजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘अरविंद केजरीवाल! वन्दे मातरम का सम्मान करने से आपका वोट बैंक नाराज हो जाएगा? बाटला आतंकवादियों के लिए तो आपके हाथ बड़ी जल्दी खड़े हुए थे, सेना से सबूत मांगने के लिए तो आपके हाथ बड़ी जल्दी खड़े हुए थे, तो आज कौन सी बीमारी हो गई आपको, जो वन्देमातरम पर आपने हाथ खड़े करने से मना कर दिया?’
कवि कुमार विश्वास ने भी कुछ पक्तियों के साथ ट्वीट किया है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए चार लाइन लिखी है। कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, “हम जो हालात से मुख़ातिब है, हम तेरी जात से मुख़ातिब है ! तू ‘सियासत’ से मुख़ातिब है मगर, हम तो ‘जज़्बात से मुख़ातिब हैं..!
Shame on you @ArvindKejriwal
वंदे मातरम ना बोलना – घटिया व शर्मनाक pic.twitter.com/JMrmgxSkZg— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) August 15, 2020
“हम जो हालात से मुख़ातिब है,
हम तेरी जात से मुख़ातिब है !
तू ‘सियासत’ से मुख़ातिब है मगर,
हम तो ‘जज़्बात से मुख़ातिब हैं..!”?
#IndependenceDayIndia2020 pic.twitter.com/t5sXbpBlyL
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) August 15, 2020