भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती( Uma Bharti ) ने हाथरस ( Hathras ) कांड पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि हमने रामराज्य लाने का दावा किया है, लेकिन इस घटना में पुलिस की संदेहपूर्ण कार्यवाही से आपकी (योगी आदित्यनाथ), यूपी सरकार और बाजेपी की छवि पर आंच आई है। उमा भारती ने ट्वीट कर हाथरस के घटनाक्रम पर दुख और चिंता व्यक्त की है। साथ ही हाथरस मामले में पुलिस की कार्रवाई को संदेहपूर्ण बताते हुए लिखा है कि इससे सरकार और भाजपा की छवि पर आंच आई है।
उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव न होती तो उस गांव में वह उस परिवार के साथ बैठी होती। उन्होंने खुद को बड़ी बहन बताते हुए मुख्यमंत्री से मीडिया कर्मियों और अन्य दलों के लोगों को उस गांव में जाने देने और पीड़ित परिवार से मुलाकात करने देने का अनुरोध किया है।
उमा भारती ( Uma Bharti )ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath ) को संबोधित करते हुए शुक्रवार की शाम एक के बाद एक कई ट्वीट कर हाधरस घटना पर टिप्पणी की। उन्होंने लिखा, ‘आदरणीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आपको जानकारी होगी ही कि मैं कोरोना पॉजिटिव होने से एम्स ऋषिकेश में कोरोना वार्ड में भर्ती हूं। मैं कोरोना वार्ड में बहुत बेचैन हूं। अगर मैं कोरोना पॉजिटिव न होती तो मैं उस गांव में उस परिवार के साथ बैठी होती। एम्स ऋषिकेश से छुट्टी होने पर मैं हाथरस में उस पीड़ित परिवार से जरूर मिलूंगी।’
उमा भारती ( Uma Bharti )ने लिखा है, ‘हमने अभी राम मंदिर का शिलान्यास किया है तथा आगे देश में रामराज्य लाने का दावा किया है किंतु इस घटना पर पुलिस की संदेहपूर्ण कार्रवाई से आपकी उत्तर प्रदेश सरकार तथा भाजपा की छवि पे आंच आई है। आप एक साफ. सुथरी छवि के शासक हैं। मेरा आपसे अनुरोध है कि मीडिया कर्मियों एवं अन्य राजनीतिक दलों के लोगों को पीड़ित परिवार से मिलने दीजिए।’ अंत में लिखा है, ‘आपसे वरिष्ठ और आपकी बड़ी बहन हूं। मेरा आग्रह है कि मेरे सुझाव को अमान्य मत करिएगा।’
मै कोरोना वार्ड में बहुत बैचेन हू । अगर मैं कोरोना पॉज़िटिव ना होती तो मैं भी उस गाव मै उस परिवार के साथ बैठी होती । AIIMS ऋषिकेश से छुट्टी होने पर मै हाथरस में उस पीड़ित परिवार से ज़रूर मिलूँगी ।
— Uma Bharti (@umasribharti) October 2, 2020