
कांग्रेस (Congress ) का हाथ छोड़ भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) के साथ आने वाली दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री खुशबू सुंदर (Khushbu sundar) ने मंगलवार को कांग्रेस पर खुलकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अब वो (कांग्रेस) कहते कि उन्होंने मुझे केवल एक अभिनेत्री के तौर पर देखा। क्या उन्होंने तब मुझे एक अभिनेत्री के तौर पर नहीं देखा था जब मैं कन्याकुमारी से दिल्ली, कोलकाता से बिहार, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और मध्यप्रदेश जा रही थी। सुंदर ने कहा, अब जब मैंने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है और वो कह रहे हैं कि मैं केवल एक अभिनेत्री हूं। जिस पार्टी में सच बोलने की आजादी नहीं है वह देश का भला कैसे कर सकती है।
बीजेपी ( BJP )में शामिल होने के बाद खुशबू मंगलवार को चेन्नई ( Chennai),पहुंचीं, यहां एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।इसी के बाद खुशबू ने मीडिया से बात की।
खुशबू सुंदर (Khushbu sundar) ने आगे कहा कि इससे उनकी मानसिकता प्रदर्शित होती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अहंकार और पुरुष वर्चस्व वाली ऐसी सोच है कि एक महिला को बुद्धिमान नहीं होना चाहिए, ऐसी सोच कि एक महिला को अपनी ही क्षमता में भी शीर्ष तक नहीं उठना चाहिए और अगर वह शीर्ष पर है तो उसे एक बेवकूफ की तरह व्यवहार करना चाहिए। बता दें कि दक्षिण भारत मे कांग्रेस पार्टी का चर्चित चेहरा रहीं खुशबू सुंदर सोमवार को भाजपा में शामिल हो गई थीं।
खुशबू (Khushbu sundar) ने अपने त्यागपत्र में दावा किया था कि पार्टी के अंदर शीर्ष स्तर पर कुछ लोग हैं जिनका जमीनी स्तर पर कोई संपर्क या सार्वजनिक पहचान नहीं है, वो अपनी बात थोप रहे हैं और मेरे जैसे लोग जो पार्टी के लिये गंभीरता से काम करना चाहते हैं, उन्हें पीछे किया जा रहा है और दबाया जा रहा है। खुशबू ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में कहा था कि वह ऐसा कुछ नेताओं के अपनी बात थोपने और दबाव डालने के विरोध में ऐसा कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि वह जब कांग्रेस में थीं तब भी उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति और तीन तलाक को खत्म किए जाने का स्वागत किया था। भाजपा की तमिलनाडु इकाई के मुख्यालय कमलयम में अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में अभिनेत्री ने दावा किया, ”(कांग्रेस में) मेरा अपमान किया जाता था और पार्टी के कार्यक्रमों में आमंत्रित नहीं किया जाता था।” उन्होंने कहा, ”मुझे अखबार देखने के बाद ही कार्यक्रमों का पता चलता था।” उन्होंने कहा कि ऐसे माहौल के बावजूद वह पार्टी छोड़ने तक कांग्रेस के प्रति कटिबद्ध रहीं।