
जम्मू-कश्मीर ( Jammu and Kashmir) की राजधानी श्रीनगर (Srinagar ) में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। श्रीनगर में आज (रविवार) दोपहर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। इसमें सुरक्षा बलों ने 15 लाख का इनामी हिज्बुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen ) के टॉप कमांडर और A++ कैटिगरी के आतंकी सैफुल्लाह को मार गिराया गया है।जबकि एक आतंकवादी को जिंदा गिरफ्तार कर लिया है।
श्रीनगर (Srinagar ) में पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यहां पुराने हवाई अड्डे के पास रंग्रेथ में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने पर सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल इलाके में तलाशी ले रहे थे, तभी आतंकवादियों ने उनपर गोली चला दी। सुरक्षा बलों ने इसका जवाब दिया और मुठभेड़ शुरू हो गई।शुरुआती एनकाउंटर के दौरान ही उपद्रवियों ने यहां हिंसक प्रदर्शन कर ऑपरेशन में खलल डालने का प्रयास किया।
इसके जवाब में सीआरपीएफ (CRPF ) ने आंसू गैस के गोले दागकर सभी को मौके से खदेड़ा।हालांकि सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए यहां पर हिज्बुल के टॉप कमांडर सैफुल्लाह उर्फ गाजी हैदर को मार गिराया। जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने कहा कि हमनें ऑपरेशन में सैफुल्लाह नाम के कमांडर को मार गिराया है। अभी उसकी पहचान की जा रही है, लेकिन 95 फीसदी तय है कि यह सैफुल्लाह ही है। इसके अलावा एक संदिग्ध आतंकी अरेस्ट भी किया गया है।
सैफुल्लाह उर्फ गाजी हैदर मूल रूप से पुलवामा (Pulwama) के मलंगपोरा इलाके का निवासी है। वह हिज्बुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen ) के चीफ सैयद सलाहुद्दीन के कहने पर कश्मीर में आतंक की साजिश रच रहा था। रियाज नाइकू के मारे जाने के बाद सैफुल्लाह ने कश्मीर में हिज्बुल की कमान संभाली थी। इसके अलावा वह पूर्व में हथियार लूट, आईईडी हमले और सुरक्षाबलों के काफिले पर हुए टेरर अटैक की कई घटनाओं में शामिल था।