भारत-इटली वर्चुअल शिखर सम्मेलन( India-Italy Virtual Summit ) में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) ने कहा कि कोरोना महामारी दूसरे विश्व युद्ध की तरह पूरी दुनिया पर एक असर छोड़ेगा। हमें कोरोना के बाद की दुनिया में खुद को ढालना होगा। हमें महामारी के बाद उत्पन्न होने वाले अवसरों और चुनौतियों के लिए भी तैयार रहना होग। भारत-इटली वर्चुअल समिट में इटली( Italy ) के प्रधानमंत्री गुइसेप कोंटे ( Giuseppe Conte ) शामिल हैं।
भारत और इटली के बीच शुक्रवार को आयोजित द्विपक्षीय डिजिटल शिखर सम्मेलन( India-Italy Virtual Summit )में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली के कोरोना पीड़ित लोगों के प्रति संवेदना जताई। उन्होंने कहा कि भारत की जनता की ओर से मैं इटली में कोरोना महामारी की वजह से जान गंवाने वाले लोगों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं।
इटली के प्रधानमंत्री से मोदी ने कहा, मैं इटली में कोरोना के कारण हुए नुकसान के लिए भारत के सभी लोगों की तरफ से संवेदना व्यक्त करता हूं। जब दुनिया के अन्य देशों को कोरोना वायरस का पता चल रहा था और इसे समझने की कोशिश कर रहे थे, उस समय आप इसका सामना कर रहे थे। आपने एक कठिन परिस्थिति को तेजी से और सफलतापूर्वक नियंत्रण में किया औ पूरे देश को भी एकजुट किया।
मोदी ने इटली के पीएम से कहा कि जब कोरोना से हालात बेहतर हो जाएंगे तो मुझे उम्मीद है कि हम भारत में इटली के संसद सदस्यों का स्वागत करने का अवसर मिलेगा। पीएम मोदी ने कहा, यह खुशी की बात है कि 2018 के बाद इटली से आपसी आदान-प्रदान में काफी गति आई है। मुझे विश्वास है कि आज की हमारी बातचीत से हमारे संबंध और मजबूत होंगे और आपसी समझ बढ़ेगी और सहयोग के नए क्षेत्रों के पहचान में सहायता मिलेगी। हम इटली के साथ संबंधों को और व्यापक और गहरा बनाने के लिए प्रतिबंध हैं।
इटली ( Italy )के बीच हो रहे इस डिजिटल शिखर सम्मेलन ( India-Italy Virtual Summit ) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली के प्रधानमंत्री गुइसेप कोंटे शामिल हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन दोनों नेताओं को रिश्ते की व्यापक रूपरेखा की व्यापक समीक्षा करने और आपसी चिंता के प्रमुख क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करने का एक अवसर देगा।