महाराष्ट्र (Maharashtra ) में उद्धव सरकार की कैबिनेट के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे ( Dhananjay Munde ) के खिलाफ बलात्कार की शिकायत दर्ज होने के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। विपक्ष ने उनसे इस्तीफे की मांग की है। इस बीच धनंजय मुंडे ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ( NCP) प्रमुख शरद पवार और पार्टी को सब बता दिया है। उनका जो भी फैसला होगा, मैं उसे स्वीकार करूंगा।
वहीं इस घटना के बाद अब शरद पवार ने भी अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि धनंजय मुंडे ( Dhananjay Munde ) पर जो आरोप लगे हैं, वह बहुत ही गंभीर हैं। उनपर क्या कार्रवाई की जाएगी पार्टी जल्द ही इसपर विचार करेगी।
दूसरी तरफ, महाराष्ट्र की विपक्षी पार्टी बीजेपी ने इस मामले की चुनाव आयोग में शिकायत की है क्योंकि रेप के आरोप पर सफाई देते हुए मुंडे ने कहा कि मैंने कोई बलात्कार नहीं किया है, बल्कि दोनों की सहमति से विवाहेतर संबंध था और इससे दो बच्चे भी हुए। बीजेपी का कहना है कि मुंडे ( Dhananjay Munde ) ने खुद स्वीकार किया है कि उनकी दो बीवियां हैं, जबकि उन्होंने चुनाव आयोग को दूसरी बीवी और बच्चों की जानकारी नहीं दी।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले 37 वर्षीय एक महिला सिंगर ने मंत्री धनंजय मुंडे ( Dhananjay Munde ) पर गंभीर आरोप लगाए थे। महिला के मुताबिक मुंडे ने वर्ष 2006 में उसके साथ बार-बार दुष्कर्म किय़ा था। महिला ने यह भी दावा किया कि उसने पहले ओशिवारा पुलिस से संपर्क किया लेकिन उसकी शिकायत को नजरअंदाज कर दिया गया। अब यौन उत्पीड़न एवं बलात्कार करने के आरोप में ओशिवारा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। इसके बाद मुंडे ने एक बयान जारी करके कहा कि शिकायत करने वाली महिला की बड़ी बहन के साथ वर्ष 2003 से आपसी सहमति से संबंध थे। उन्होंने बयान में कहा कि इस बारे में मेरे परिवार को भी पता है और इस संबंध से पैदा हुए दो बच्चों को मैंने अपना नाम देने के साथ ही उनकी जिम्मेदारी भी उठा रहा हूं।