Monday, May 05, 2025

Accident, COVID-19, Health, INDIA, Maharashtra, News, States

Maharashtra: सीरम इंस्टीट्यूट में आग लगने से 5 लोगों की मौत, कोरोना वैक्सीन प्लांट को कोई नुकसान नहीं

Serum Institute Building Fire

 ( के पुणे( Pune )में स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) के टर्मिनल एक गेट में गुरुवार को आग लग गई।हादसे में 5 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि घटना के बारे में विस्तृत जांच के निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस हादसे में कोरोना वैक्सीन ( Covid-19 vaccine )  ( Covishield)   बनाने वाले प्लांट को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

वहीं मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां पहुंची थीं, जिन्होंने आग पर काबू पा लिया है। राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ूताया है कि घटनास्थल से छह लोगों को बचाया गया। उन्होंने कहा कि पृथम दृष्ट्या लगता है कि आग इलेक्ट्रिक फॉल्ट की वजह से लगी। आज दोपहर गुरुवार दोपहर 2:30 बजे के आसपास यह आग लगी थी।

जानकारी के अनुसार, पुणे के मंजरी में स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) के नए प्लांट में आग लगी है। 300 करोड़ की लागत से बने इस प्लांट में बड़े पैमाने पर कोरोना वैक्सीन( का उत्पादन किए जाने की योजना है। पिछले साल ही  , ने इस प्लांट का उद्घाटन किया था। हालांकि इस प्लांट में अभी वैक्सीन का उत्पादन शुरू नहीं हुआ है।जिस वजह से कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित बताई जा रही है।

इस घटना के बाद सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) के सीईओ अदार पूनावाला का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि चिंता और प्रार्थनाओं के लिए सभी को धन्यवाद।पूनावाला ने कहा कि मैं सरकार और सभी जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि कई उत्पादन भवन होने के कारण कोविशील्ड के उत्पादन पर कोई प्रभाव नहीं होने वाला है। इस तरह की घटनाओं से निपटने के लिए हम पूरी कोशिश करेंगे। उन्होंने पुणे पुलिस और फायर डिपार्टमेंट का शुक्रिया अदा किया।

सीईओ अदार पूनावाला ( Adar Poonawalla) ने ट्वीट कर कहा, ‘हमें अभी-अभी कुछ परेशान करने ‘ वाले अपडेट मिले हैं।जांच में पता चला है कि दुर्भाग्‍य से कुछ लोगों को जान गंवानी पड़ी है, हमें इससे गहरा दुख हैं, दिवंगतों के परिवार जनों के प्रति हम गहरी संवेदना व्‍यक्‍त करते हैं।

आग लगने की जानकारी मिलने पर दमकल के साथ एनडीआरएफ की एक टीम को भी रवाना किया गया था। प्लांट के ऊपर दूर से ही धुएं का काला गुबार दिखाई दे रहा था। पांच मंजिला इस प्लांट में कुछ दिनों में वैक्सीन का उत्पादन शुरू होने वाला था।

सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII)(Serum Institute of India) देश ही नहीं दुनिया का सबसे बड़ा वैक्‍सीन निर्माता है, इसका परिसर करीब 100 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। जिस मंजरी कॉम्‍पलेक्‍स में आग लगी थी, वह वैक्‍सीन फैकल्‍टी के स्‍थान से कुछ मिनट की ही दूरी पर है।

 

 

 

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels