उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के रामपुर ( Rampur )जिले की मस्जिद ( Mosque) में बुजुर्ग मुअज्जिन की हत्या की घटना से हड़कंप मच गया है। आरोपी ने एक अन्य हाफिज पर भी हमला किया है। पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है।
घटना रामपुर(Rampur) में अजीमनगर थाना क्षेत्र के नगलिया आकिल गांव की है। गांव निवासी 65 वर्षीय सगीर बेग गांव की बिलाल मस्जिद ( Mosque) की देखभाल करते थे और अजान देते थे। गुरुवार को भी वह फज्र की नमाज के लिए अजान देने गए थे। अजान के बाद उन्होंने नमाज पढ़ी और फिर कलाम पाक की तिलावत करने लगे। आरोप है कि मस्जिद के पड़ोस में रहने वाला जलीस अहमद हाथ में चाकू लेकर वहां आ गया और उन पर हमला कर दिया। चाकू से गला काटकर उनकी हत्या कर दी।
आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आरोपी नगलिया आकिल गांव का रहने वाला है। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में मस्जिद में अजान देने को लेकर विवाद की बात सामने आई है।
सगीर लगभग छह साल पहले पंजाब (Punjab) के डेरा बस्सी से नगलिया आकिल गांव में आए थे। वह कई साल से गांव के कमरूल जमा के घर रहते थे और मस्जिद ( Mosque) की देखभाल करते थे। वह रोजाना मस्जिद में अजान( azaan)पढ़ते थे। पूछताछ के दौरान जलीस ने बताया कि पहले वह मस्जिद में अजान पढ़ाता था। कुछ दिन से सगीर बेग अजान पढ़ने लगे और उसे नहीं पढ़ने दे रहे थे। गुरुवार को वह मस्जिद से पानी लेने गया तो सगीर बेग ने पानी लेने से मना करने लगा। उसे गुस्सा आ गया। चाकू लेकर पहुंचा और उनकी चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या करते समय शमसुद्दीन ने पकड़ना चाहा तो उसके ऊपर भी जान से मारने की नियत से चाकू से वार किया और मौके से फरार हो गया था।