उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के आगरा( AGRA) जिले में पांच साल के भाई को गुस्से में थप्पड़ मारकर 10 साल की बहन लालो इतनी दुखी हुई कि उसने फांसी लगा आत्महत्या कर ली। आगरा( AGRA) के जिले थाना फतेहाबाद क्षेत्र के गांव प्रतापपुरा में दिल को झकझोर कर रख देने वाली घटना हुई, जिसमें पांच साल के छोटे भाई से झगड़े के बाद फतेहाबाद के गांव प्रतापपुरा की 10 साल की बालिका लालो ने जंगले से फंदा लटका कर फांसी लगा ली। बालिका की मौत से गांव के लोग सन्न रह गए।
मासूम बालिका अपनी तीन बहनों और एक भाई के साथ रह रही थी। उसकी मां की मृत्यु हो चुकी थी और पिता घर छोड़कर जा चुका है। बड़ी बहन उसकी परवरिश कर रही थी। घटना के समय बड़ी बहन काम पर गई हुई थी।
आगरा( AGRA) के फतेहाबाद के गांव प्रतापपुरा में शनिवार शाम पांच साल के छोटे भाई से झगड़ने के बाद 10 वर्षीय बालिका ने घर में दरवाजे के ऊपर जंगले से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। घर में बालिका अपने भाई हिमांशु और डेढ़ साल की बहन के साथ थी। झगड़े में बालिका ने भाई की पिटाई कर दी।
बच्चों की मां की मौत डेढ़ साल पहले हो चुकी है। पिता भी छोड़कर कहीं चला गया है। बालिका अपने घर में 18 वर्षीय बड़ी बहन, पांच वर्षीय भाई, डेढ़ वर्षीय छोटी बहन के साथ रहती थी। भाई-बहनों की परवरिश के लिए बड़ी बहन एक कपड़े की दुकान पर काम करती है। जो घटना के समय काम पर गई हुई थी।
प्रतापपुरा गांव में 10 वर्षीय बालिका लालो की खुदकुशी ने पूरे गांव के झकझोर कर रख दिया। लोग सन्न रह गए। बचपन में ही मां का प्यार और पिता के दुलार से वंचित ये चार भाई-बहन ही घर में रहते थे।चाचा सुरेश ने बताया कि उनके भाई डोरीलाल दो वर्ष पूर्व ही कहीं चले गए थे। उनके जाने के छह माह बाद भाभी मंजू की मृत्यु हो गई। सबसे बड़ी बेटी नीलम (18) फतेहाबाद में कपड़े की दुकान पर काम करती है। उससे छोटी लालो (10), हिमांशु (5) फिर डेढ़ वर्षीय बहन छोटी है। नीलम के कंधों पर भाई-बहनों की परवरिश की जिम्मेदारी है। घटना के दौरान वह काम पर गई थी।