Sunday, May 04, 2025

Andhra Pradesh, Crime, INDIA, News, States

Andhra Pradesh:तिरुपति में पति ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर पत्नी की हत्या कर लाश जलाई, परिवार से कहा-कोरोना संक्रमण से मौत हुई

Husband burnt the dead body after killing software engineer wife in Tirupati, told relatives she died of Covid

 ( ) के तिरुपति ( Tirupati ) में महिला की जली हालत में मिली लाश की शिनाख्त हो गई है। पुलिस ने बताया कि 27 साल की इस महिला का नाम भुवनेश्वरी( M Bhuvaneshwari )है। वह ( ) में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी और कॉग्निजेंट कंपनी में काम करती थी। पुलिस को शक है कि महिला की हत्या उसके पति ने ही की है।

परिवार ने भुवनेश्वरी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पति मारमरेड्डी श्रीकांत रेड्डी ने सभी को बताया था कि उसकी मौत कोरोना से हुई है। यह कपल 18 महीने की बेटी के साथ तिरुपति में रह रहा था।जांच में पुलिस को पता चला कि  भुवनेश्वरी की शादी साल 2019 में श्रीकांत नाम के शख्स के साथ हुई थी  कोरोना की वजह से भुवनेश्वरी घर से काम कर रही थी। श्रीकांत खुद भी इंजीनियर है और एक ऑर्गेनाइजेशन से जुड़ा था। वह कुछ महीनों से बेरोजगार था।

तिरुपति ( Tirupati )शहर के पुलिस चीफ रमेश रेड्डी ने बताया कि लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद हमने हर एंगल से जांच की। एक CCTV फुटेज में महिला का पति अपने अपार्टमेंट के कैंपस में लाल सूटकेस लिए नजर नजर आया। कुछ देर बाद वह इसे बाहर निकालते हुए दिखाई दिया। इस दौरान वह एक हाथ से अपनी बेटी को गोद में लिए हुए है। दूसरे हाथ से सूटकेस को घसीट रहा है।

तिरुपति ( Tirupati )पुलिस ने बताया कि भुवनेश्वरी का शव 90% तक जल चुका था। जांच में पता चला कि श्रीकांत ने रिलायंस मार्ट से एक सूटकेस खरीदा था। इसका इस्तेमाल उसने शव को ठिकाने लगाने में किया। बाद में उसने शव को जलाने की कोशिश की। पुलिस ने सैंपल फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे हैं।

श्रीकांत ने जब रिश्तेदारों और परिवार को बताया कि भुवनेश्वरी की मौत कोरोना से हुई है, तो परिवार वाले उसकी तलाश में कई अस्पतालों और मुर्दाघरों में भटके। कहीं से भी कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद वे पुलिस के पास गए।

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels