उत्तर प्रदेश में रविवार को हुई बारिश कई परिवारों के लिए मातम बनकर आई। प्रदेश के अलग अलग जिलों में आकाशीय बिजली ( Lightning Strike ) की चपेट में आने से 26 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए। प्रयागराज (Prayagraj ) में अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से 2 मासूम बच्चों सहित 14 लोगों की मौत हो गई। 8 मवेशी भी आकाशीय बिजली गिरने की वजह से मारे गए। कानपुर देहात में भी 2 महिलाओं सहित 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। इसके अलावा फिरोजाबाद में तीन और कौशाम्बी में 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं मिर्जापुर में एक बच्चे की झुलसने से मौत हो गई।सीएम योगी ने प्रयागराज में आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौतों का संज्ञान लेते हुए परिजनों को 4-4 लाख रुपये आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।
प्रयागराज जिले में मानसून की दस्तक और गरज चमक के साथ बारिश ने कई घरों के चिराग बुझा दिए। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गिरी आकाशीय बिजली ( Lightning Strike ) की चपेट में आने से दो मासूम बच्चों समेत 14लोगों की मौत हो गई।
कानपुर देहात में थाना भोगनीपुर इलाके में आकाशीय बिजली गिरने से 2 बच्चों और 2 महिलाएं समेत 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं 3 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
फिरोजाबाद ( Firozabad ) जिले में रविवार दोपहर को जहां बारिश राहत बनकर बरसी, तो वहीं आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया। शिकोहाबाद क्षेत्र में बिजली ( Lightning Strike ) गिरने से तीन किसानों की मौत हो गई। दो किसान एक ही गांव के रहने वाले थे। दूसरी मटसेना क्षेत्र के गांव ऊंधनी में बिजली गिरने से 42 बकरियां, एक गाय और तीन भैंसों की जान चली गई। कौशांबी में दो अलग अलग जगहों पर दो लोगों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।