Sunday, May 04, 2025

Crime, INDIA, Indian Army, News, Rajasthan, States

Rajasthan : पाकिस्तानी महिला एजेंट के हनीट्रेप में फंस जयपुर का पोस्टमैन कर रहा भारतीय सेना की डाक लीक, गिरफ्तार 

Honey trapped by Pakistani female agent, Jaipur postman caught leaking military secrets

Honey trapped by Pakistani female agent, Jaipur postman caught leaking military secrets  की डाक को लीक कर रहे ) की खुफिया एजेंसी की महिला एजेंट हनीट्रेप के जाल में फंसे पोस्टमैन( postman )को मिलिट्री इंटेलीजेंस दक्षिणी कमान व राज्य गुप्तचर ब्यूरो की जांच में दौरान  से गिरफ्तार कर लिया है।

हनीट्रेप का शिकार पोस्टमैन( postman )  ) में आर्मी की आने वाली डाक के फोटो खींच कर पाकिस्तान की महिला एजेंट व्हाट्सऐप कर देता था। महिला पिछले 6 महीने से व्हाटसऐप कॉल पर उससे बातें करती थी। उसे साथ जयपुर में घूमने और रूकने का झांसा दे रही थी।भारतीय सेना की डाक को लीक कर रहे जयपुर के पोस्ट मैन सेना

राजस्थान के महानिदेशक पुलिस इंटेलीजेन्स उमेश मिश्रा ने बताया कि पोस्टमैन ( postman )भरत बावरी (27) निवासी खेडापा जोधपुर को गिरफ्तार किया गया है। वह जयपुर ( Jaipur ) में रेलवे डाक सेवा में लगा हुआ था और यहां पर आर्मी की डाक की छंटनी करता था। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी गुप्तचर एजेन्सी की महिला एजेन्ट ने उसे हनीट्रैप में फंसा लिया था। वह आर्मी की डाक की फोटो खींच कर पाकिस्तानी हैंडलर को व्हाटसऐप पर भेज देता था। आर्मी इंटेलीजेंस व जयपुर पुलिस को डाटा लीक होने की जानकारी मिली। तब शुक्रवार दोपहर को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

जांच में पता लगा कि करीब 6 महीने पहले उसके मोबाइल के फेसबुक मैसंेजर पर महिला का एक मैसेज आया था। इसके बाद दोनों के बीच में बातें होने लग गई। कुछ दिनों के बाद दोनों व्हाटसऐप पर वॉयस कॉल व वीडियो कॉल पर बातें करने लग गए। दोनों अश्लील बातें करने लग गए। महिला ने उसे खुद को पोर्ट ब्लेयर में नर्सिंग के बाद एमबीबीएस की तैयारी करने की बात कहीं। उसने झांसा दिया कि वह अपने रिश्तेदार का जयपुर ) में अच्छी सी यूनिट में ट्रांसफर करवाना चाहती है। उसने यूनिट में ट्रांसफर के बहाने आर्मी के डाक की फोटो मंगवानी शुरू कर दी। महिला ने उसे जयपुर में आकर मिलने व साथ घूमने का झांसा दिया। उसे खुद के फोटो भी मोबाइल में भेजे।

जासूस महिला ने भरत काे पूरी तरह से जाल में फंसा लिया था। उसने आर्मी के पत्रों की फोटो भेजने के लिए कहा तो वह गुपचुप तरीके से डाक पत्रों के लिफाफे खोलकर अंदर के लेटर की फोटो खींच कर व्हाटसऐप पर भेजने लग गया। इतनी ही नहीं भरत ने एक नई मोबाइल की सिम लेकर नंबर उसे दे दिए और व्हाटसऐप चलाने के लिए ओटीपी नंबर भी भेज दिए थे। अब इन नंबरों के जरिए जासूस महिला नए जवानों को शिकार बना सकती है।

 

Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.