राजस्थान ( Rajasthan ) के दौसा( Dausa )में पुलिस ने दुर्घटना की फर्जी रिपोर्ट दर्ज करा क्लेम लेने वाले गिरोह का खुलासा कर,डॉक्टर ,वकील और पुलिस वाले सहित 15 लोगों को गिरफ्तार किया है।
दौसा( Dausa ) जिले में कोतवाली, सदर थाना, नांगल राजावतान व रामगढ़ पचवारा थाना पुलिस की ओर से की गई संयुक्त कार्रवाई में गिरोह में शामिल डॉक्टर, पुलिस के एएसआई व एडवोकेट समेत 15 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। एक्सीडेंट की झूठी कहानी तैयार कर थाने में फर्जी रिपोर्ट दर्ज कराई जाती थी। इसके बाद गिरोह के सदस्य फर्जीवाड़ा करके क्लेम लेते थे। इसमें फर्जी तरीके से पुलिस कंट्रोल रूम की क्यूएसटी से लेकर डॉक्टर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट तैयार करने में एक डॉक्टर तथा एएसआई भी लिप्त पाया गया है। इनके द्वारा कई पुलिस थाना क्षेत्रों में एक्सीडेंट की फर्जी रिपोर्ट दर्ज कराने के मामले भी उजागर हुए हैं। यह जानकारी एसपी अनिल बेनीवाल ने दी।
24 सितम्बर 2016 को बैजवाड़ी निवासी बत्तीलाल मीणा ने रिपोर्ट दी थी कि उसके पिता रामकुमार मीणा व लक्ष्मीनारायण रेगर समेत कई अन्य लोग भरतहरी अलवर जा रहे थे। इस दौरान दौसा मिड वे के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से दोनों की मौत हो गई। एएसआई रमेश जाटव ने मामले की जांच करते हुए अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट बताते हुए एफआर लगा दी थी। बाद में केस रिओपन होने पर मामले की जांच तत्कालीन डिप्टी एसपी राजेंद्र त्यागी ने की।
दौसा( Dausa ) के डिप्टी एसपी द्वारा की गई जांच में एएसआई रमेशचंद जाटव व जिला अस्पताल के तत्कालीन मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ. सतीश खंडेलवाल की मिलीभगत उजागर हुई। दोनों के खिलाफ कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज कराया गया। जांच में सामने आया कि राम कुमार मीणा की मौत कथित दुर्घटना से 3 माह पूर्व टीबी की बीमारी से तथा लक्ष्मीनारायण रेगर की मौत हार्ट अटैक से हुई है। दोनों प्रकरण में पुलिस के एएसआइ जिला अस्पताल के मेडिकल ज्यूरिष्ट व एडवोकेट चतुर्भुज मीणा द्वारा एक्सीडेंट की फर्जी रिपोर्ट के आधार पर क्लेम लेने का दोषी पाया गया। आरोपी इसी तरह से कई फर्जी एक्सीडेंट पर लाखों रुपए का क्लेम ले चुके थे। मामला सामने आने के बाद पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई।
पुलिस द्वारा गिरोह में शामिल एडवोकेट चतुर्भुज मीणा, डॉ. सतीश खंडेलवाल , मनोहर मीणा, रमेशचंद जाटव , कल्याणसहाय मीणा , राजकमल सिसोदिया, ब्रह्मानंद रेगर , गोकुल मीणा, गैदी देवी बस्सी, रामप्रसाद रेगर , गणपत लाल रेगर , अभिमन्यु रेगर , रामकिशन मीणा, लक्ष्मीनारायण मीणा व कल्याणसहाय मीणा निवासी नदीवाली ढाणी बैजवाडी को गिरफ्तार किया है।