नवरात्र के मौके पर पड़ोसी देश बांग्लादेश (Bangladesh ) से हिंदू मंदिर, पूजा पंडालों पर हमले की खबरें आ रही है। 13 अक्टूबर को चांदपुर जिले में इस्लामिक कट्टरपंथियों ने दुर्गा पूजा के दौरान कई पंडालों पर हमला कर दिया। मूर्तियां नाले में बहा दीं। लाठियों से मूर्तियां तोड़ डालीं। कई हिंदू मंदिरों पर हमले की खबर है। हमले अभी भी रुके नहीं हैं। इस हिंसक झड़प में तीन लोगों की गोली लगने से मौत हो गई।
बांग्लादेश (Bangladesh ) में हिंदू मंदिरों पर हमले का मामला सामने आया है। बांग्लादेश पुलिस का कहना है कि दुर्गा पूजा के दौरान चांदपुर जिले में भीड़ ने हिंदू मंदिर पर हमला किया। इस दौरान हुई झड़प में गोली मारकर 3 लोगों की हत्या कर दी गई। देश के अलग-अलग हिस्सों से मंदिरों पर इसी तरह के हमलों की खबरें आ रही हैं।
बांग्लादेश हिंदू यूनिटी काउंसिल ने ट्वीट करके कहा, “13 अक्टूबर 2021, बांग्लादेश के इतिहास का निंदनीय दिन है। अष्टमी के दिन मूर्ति विसर्जन के मौके पर कई पूजा मंडपों में तोड़फोड़ हुई है। हिंदुओं को अब पूजा मंडपों की रखवाली करनी पड़ रही है। आज पूरी दुनिया चुप है। मां दुर्गा अपना आशीर्वाद सभी हिंदुओं पर बनाए रखें। कभी माफी न दें।”
बांग्लादेश हिंदू यूनिटी काउंसिल ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मांग की है कि हिंदुओं को सुरक्षा मुहैया कराई जाए। काउंसिल ने ट्वीट करके कहा कि अगर बांग्लादेश के मुसलमान नहीं चाहते तो हिंदू पूजा नहीं करेंगे। लेकिन कम से कम हिंदुओं को तो बचा लीजिए। हमला अभी भी जारी है। प्लीज आर्मी भेजिए। हम पूजा मंडपों में बांग्लादेश की सेना चाहते हैं।
बांग्लादेश (Bangladesh ) में अपने सबसे बड़े हिंदू धार्मिक उत्सव के जश्न के बीच कोमिला जिले और अन्य जगहों पर मंदिरों और दुर्गा पूजा पंडालों पर हमलों की एक श्रृंखला सोशल मीडिया के माध्यम से फैली अफवाहों के बाद हुई। अधिकारियों ने घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए है, अर्धसैनिक बलों को तैनात किया है और अधिकारियों से अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।
पश्चिम बंगाल बीजेपी के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखकर बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमले का मुद्दा उठाया है और पीएम से हस्तक्षेप करने की मांग की है।पत्र की प्रति केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और राज्य के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को भी भेजी गई है।
All Hindus in Comilla are being instructed to be alert . Stay in the temple together. We are appealing to the Bangladesh Police for help in nanua dhighir par area .
— Bangladesh Hindu Unity Council (@UnityCouncilBD) October 13, 2021