उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के कानपुर ( Kanpur ) में पावर प्लांट की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ (CISF )के एएसआई मांगीलाल ने ड्यूटी के दौरान रविवार को अपनी सर्विस पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह घाटमपुर के नेयवेली पावर प्लांट की सुरक्षा में तैनात थे। सूचना पर सजेती थाने की पुलिस फोर्स और फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच करने पहुंची।
आत्महत्या के कारणों का देर शाम तक पता नहीं चल सका। उधर, मामले की जानकारी मिलते ही राजस्थान ( Rajasthan ) के नागौर ( Nagaur ) से परिजन कानपुर के लिए रवाना हो गए। वहीं, साथी बोले- घरेलू कलह तो कुछ ने कहा कि छुट्टी नहीं मिलने से परेशान थे।घाटमपुर के यमुना तटवर्ती गांवों की जमीन पर 1980 मेगावाट पावर प्लांट बन रहा है। करीब डेढ़ साल से सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ (CISF )जवानों की तैनाती है। एक साल पहले सीआईएसएफ के एएसआई मांगीलाल (54) प्लांट में ट्रांसफर होकर आए थे। वह मूलरूप से राजस्थान के नागौर जिले के रहने वाले थे।
रविवार को भी ड्यूटी पर तैनात थे। दोपहर करीब 1:15 बजे प्लांट परिसर स्थित सीआईएसएफ (CISF )शस्त्रागार के बाहर सड़क पर खड़े थे। तभी उन्होंने सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर दूसरे जवान और प्लांट के कर्मचारी पहुंचे। सड़क पर मांगी राम लहूलुहान हालत में पड़े थे। उनकी मौके पर मौत हो गई।
कुछ ही देर में सीआईएसएफ (CISF )के निरीक्षक कुशाग्र शर्मा पहुंचे। सजेती पुलिस को सूचना दी। सजेती पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच की। सीओ घाटमपुर पवन गौतम ने बताया कि प्रथम दृष्टतया मामला आत्महत्या का लग रहा है। एएसआई के परिजनों को सूचना दे दी गई है। वह देर रात तक सजेती पहुंच जाएंगे। मृतक की जेब से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। परिजनों से पूछताछ के बाद ही आत्महत्या का कारण स्पष्ट हो सकेगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।