Sunday, May 04, 2025

Education, INDIA, News, PM Narendra Modi, Science & Technology, Technology, Uttar Pradesh

आईआईटी कानपुर के 54वें दीक्षांत समारोह में पीएम मोदी बोले -जीवन और तकनीक में प्रतिस्पर्धा का दौर, अधीर युवा बनाएंगे आत्मनिर्भर भारत

Be impatient for self-reliant India, PM Modi tells students at IIT Kanpur’s 54th convocation

Be impatient for self-reliant India, PM Modi tells students at IIT Kanpur’s 54th convocationआईआईटी (IIT Kanpur )  के 54वें दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए ने उन्‍हें आत्‍मनिर्भर बनने के मंत्र दिया। इतना ही नहीं उन्‍होंने युवाओं के मन में देश के लिए कुछ करने का जज्‍बा भी जगाया।उन्‍होंने कहा कि तकनीक के बिना देश का भविष्य अधूरा है। ये समय जीवन और तकनीक में प्रतिस्पर्धा का है। इसमें आपको आगे निकलना है। मुझे विश्वास है कि आप इसे पूरा करोगे। 2047 का भारत कैसा होगा, अब यह आपको तय करना है। आने वाले सालों में भारत की विकास यात्रा की बागडोर आपको संभालनी है।

आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur )  के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल पीएम मोदी ने कहा कि जब भारत अपनी आजादी का 100वां साल मनाएगा, तब उस सफल भारत में आज के युवाओं के पसीने की महक होगी। छात्रों से उन्होंने कहा कि आपको मेरी बातों में अधीरता नजर आ रही होगी। मैं अधीर हूं और चाहता हूं कि देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आप भी अधीर बने।

यदि हम आत्मनिर्भर नहीं होंगे तो देश अपने लक्ष्य को कैसे पूरा करेगा। आपको ही देश की दिशा व गति तय करनी है। उन्होंने कहा कि 25 साल की उम्र में युवा आत्मनिर्भर बनने के योग्य हो जाते हैं पर देश आजादी के इतने सालों बाद भी पैरों पर खड़ा नहीं हो पाया है। काफी समय गुजर गया है, इसलिए अब दो पल भी बर्बाद नहीं करना है।

मोदी ने कहा कि आजादी के 75वें साल में देश के पास 75 से अधिक यूनिकोर्न्स (वैश्विक स्तर पर पहचान बनाने वाले स्टार्टअप) और 50 हजार से अधिक स्टार्टअप हैं। इनमें से 10 हजार से अधिक स्टार्टअप तो केवल पिछले छह महीने में ही शुरू हुए हैं। भारत दुनिया का दूसरा स्टार्टअप हब बन गया है। तकनीक का युग है। उन्होंने छात्रों से कहा कि आपने जवानी के इतने महत्वपूर्ण साल तकनीक का एक्सपर्ट बनने में लगाए हैं। आपके पास इससे बड़ा अवसर और क्या होगा, जब आपके पास देश के साथ पूरे विश्व में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काम करने का मौका है।

मोदी मोदी ने कहा कि जो सोच और एटीट्यूड आपका है, वैसा ही आपके देश का है। पहले सोच काम चलाने की होती थी तो आज सोच कुछ कर गुजरने की है। पहले समस्याओं से पीछा छुड़ाने की कोशिश थी, आज समस्याओं के समाधान के संकल्प लिए जाते हैं।

प्रधानमंत्री ने छात्रों को सलाह दी कि जीवन में कई ऐसे मौके आएंगे जब आपको बहुत लोग सहूलियत के लिए शॉर्टकट बताएंगे। मेरी सलाह है कि आराम नहीं, चुनौतियों को चुनना। आप चाहें न चाहें, जीवन में चुनौतियां आनी ही हैं। जो लोग उनसे भागते हैं, उनका शिकार बन जाते हैं।

पीएम मोदी ने आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur )  के के कार्यों की सराहना की। तकनीक क्षेत्र में कानपुर की अलग पहचान बनाने में आईआईटी सफल रहा है। आईआईटी की इंक्यूबेटेड कंपनी ने बनारस के घाट पर दुनिया का पहला फ्लोटिंग सीएनजी फिलिंग स्टेशन बनाया है। एग्रीकल्चर में दुनिया की पहली पोर्टेबल स्वॉइल टेस्टिंग किट बनाई और 5जी में तो आईआईटी कानपुर ग्लोबल स्टैंडर्ड का हिस्सा बन गया है।

 

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels