Sunday, May 04, 2025

Delhi, INDIA, News

Delhi :केंद्र सरकार ने शीर्ष पदों पर बैठे कई आईएएस अधिकारियों के बदले विभाग संजय कुमार सिंह इस्पात सचिव, पंकज जैन पेट्रोलियम सचिव बने

Centre reshuffles top-level IAS officers,9 secretary changes

ने सोमवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा  के कई वरिष्ठ अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया है। इसके तहत वरिष्ठ नौकरशाह संजय कुमार सिंह को इस्पात सचिव बनाया गया है।

कार्मिक मंत्रालय के आदेश के मुताबिक, मध्य प्रदेश के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी ( IAS Officer )  संजय कुमार सिंह (Sanjay Kumar Singh ) फिलहाल प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) और पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग (डीओपीपीडब्ल्यू) में सचिव हैं। उनकी जगह राजस्थान कैडर के 1989 बैच के आईएएस अधिकारी वी श्रीनिवास डीएआरपीजी और डीओपीपीडब्ल्यू में सचिव होंगे। वह फिलहाल प्रशासनिक सुधार और जन शिकायत विभाग में विशेष सचिव हैं।

इसके अलावा, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय में विशेष सचिव मनोज जोशी को आवास और शहरी विकास मामलों के मंत्रालय में विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) बनाया गया है। वह आवास और शहरी विकास मामलों के मंत्रालय में मौजूदा सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा की जगह लेंगे, जो इसी महीने सेवानिवृत्त होंगे।

आदेश के मुताबिक, गुजरात कैडर के 1988 बैच के भारतीय वन सेवा के अधिकारी भरत लाल को लोकपाल सचिव बनाया गया है। वह फिलहाल जल शक्ति मंत्रालय में पेयजल और स्वच्छता विभाग में अतिरिक्त सचिव हैं। वित्तीय सेवा विभाग में अतिरिक्त सचिव पंकज जैन को पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय में सचिव नियुक्त किया गया है।

पंजाब कैडर की 1987 बैच की आईएएस अधिकारी ( IAS Officer )  विनी महाजन को पेयजल और स्वच्छता विभाग में सचिव बनाया गया है। वह फिलहाल अपने कैडर राज्य पंजाब में कार्यरत हैं। उपभोक्ता मामलों के विभाग में सचिव लीना नंदन को पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में सचिव नियुक्त किया गया है।

वह 31 दिसंबर, 2021 को सेवानिवृत्त हो रहे रामेश्वर प्रसाद गुप्ता की जगह लेंगी। संस्कृति मंत्रालय में विशेष सचिव रोहित कुमार सिंह उपभोक्ता मामलों के विभाग में नंदन की जगह सचिव होंगे। व्यय विभाग में विशेष सचिव राजीव रंजन को राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग में सचिव बनाया गया है।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels