जम्मू-कश्मीर ( Jammu and Kashmir) के अनंतनाग (Anantnag ) में आतंकियों ने एक बार फिर कायराना हरकत की है। पुलिस हेड कांस्टेबल अली मोहम्मद गनी को निशाना बनाकर फायरिंग की। खून से लथपथ मागरे को आनन-फानन अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना हसनपोरा बिजबेहरा इलाके की है।
जानकारी के अनुसार, अज्ञात आतंकियों ने अनंतनाग (Anantnag ) जिला के हसापोरा इलाके में तैनात जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक हैड कांस्टेबल पर अचानक हमला कर उसे घायल कर दिया। इस हमले के उपरांत आतंकी वहां से भागने में कामयाब रहे। हमले में घायल हैड कांस्टेबल को तुरंत गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अनंतनाग में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया जहां उसे डाक्टरों ने मृत लाया घोषित किया।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने बताया कि आतंकियों ने हसनपोरा में हेड कांस्टेबल अली मोहम्मद गनी को निशाना बनाकर फायरिंग की। इस हमले में मागरे शहीद हो गए हैं।उनके पिता का नाम गुलाम कादिर गनी है, वो हसनपोरा बिजबेबरा के रहने वाले थे। इसके साथ ही उनकी पोस्टिंग कुलगाम जिले में थी। हमलावरों की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर अभियान शुरू किया गया है।
#UPDATE | The policeman shot at by terrorists in Bijbehara, Anantnag has been identified as Head Constable Ali Muhammad. He succumbed to his injuries in a hospital.
— ANI (@ANI) January 29, 2022