केंद्रीय जांच ब्यूरो ( CBI )ने 15 लाख रिश्वत से जुड़े मामले में पश्चिम रेलवे के चीफ प्रोजेक्ट डायरेक्टर विद्युतीकरण एके चौधरी,( Chief Project Director A K Chaudhary ) मुंबई की विकरान इंजीनियरिंग एवं एक्सिम प्राइवेट लिमिटेड के उप महाप्रबंधक (ऑपरेशंस) अनिल पाटिल व उसके साथी अमित पटेल को गिरफ्तार किया है।प्रोजेक्ट डायरेक्टर विद्युतीकरण एके चौधरी1992 बैच के आईआरएसईई अधिकारी है।
सीबीआई( CBI ) के मुताबिक, गुजरात के वाकानगर में ट्रैक्शन सब स्टेशन की नींव और लाइन डालने की निविदा में पक्ष लेने के लिए सीपीडी एके चौधरी निजी कंपनी के दोनों कर्मियों से 15 लाख रुपये रिश्वत मांग रहे थे। हवाला से यह रकम अहमदाबाद लाई गई। वहां से निजी कंपनी के कर्मियों ने इसे सीपीडी तक पहुंचाया।
केंद्रीय जांच ब्यूरो (#CBI) ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने मुख्य परियोजना निदेशक (सीपीडी), रेलवे विद्युतीकरण (आरई), पश्चिम रेलवे, अहमदाबाद और एक निजी कंपनी के उप महाप्रबंधक (डीजीएम) सहित दो अन्य को 15 लाख रुपये की रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया है। pic.twitter.com/v6vSjHGcVi
— IANS Hindi (@IANSKhabar) February 25, 2022