Sunday, May 04, 2025

Crime, Gujarat, INDIA, News, States

पश्चिम रेलवे के चीफ प्रोजेक्ट निदेशक विद्युतीकरण एके चौधरी को 15 लाख की रिश्वत लेने के मामले सीबीआई ने किया गिरफ्तार 

Western Railway's Chief Project Director Electrification AK Choudhary arrested by CBI for taking bribe of 15 lakhs

Western Railway's Chief Project Director Electrification AK Choudhary arrested by CBI for taking bribe of 15 lakhsकेंद्रीय जांच ब्यूरो (  )ने 15 लाख रिश्वत से जुड़े मामले में पश्चिम रेलवे के चीफ प्रोजेक्ट डायरेक्टर विद्युतीकरण एके चौधरी,( Chief Project Director A K Chaudhary ) मुंबई की विकरान इंजीनियरिंग एवं एक्सिम प्राइवेट लिमिटेड के उप महाप्रबंधक (ऑपरेशंस) अनिल पाटिल व उसके साथी अमित पटेल को गिरफ्तार किया है।प्रोजेक्ट डायरेक्टर विद्युतीकरण एके चौधरी1992 बैच के आईआरएसईई अधिकारी है।

सीबीआई( CBI ) के मुताबिक, गुजरात के वाकानगर में ट्रैक्शन सब स्टेशन की नींव और लाइन डालने की निविदा में पक्ष लेने के लिए सीपीडी एके चौधरी निजी कंपनी के दोनों कर्मियों से 15 लाख रुपये रिश्वत मांग रहे थे। हवाला से यह रकम अहमदाबाद लाई गई। वहां से निजी कंपनी के कर्मियों ने इसे सीपीडी तक पहुंचाया।

इसके बाद सीबीआई ( CBI )ने छापा मारकर सीपीडी और निजी कंपनी के दोनों कर्मचारियों को गिरफ्तार कर रकम बरामद कर ली। इस मामले में मुख्य और अन्य आरोपियों से पूछताछ के बाद मुंबई, अहमदाबाद और पटना में छापे मारे गए। इनमें आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं।

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels