प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi ) ने कहा है कि भारत की बढ़ती ताकत के कारण ही हम यूक्रेन ( Ukraine) में फंसे अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने में सक्षम हो पा रहे हैं। पीएम ने यह बात उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में एक रैली को संबोधित करते हुए कही, उन्होंने यह भी कहा कि भारत अपने नागरिकों को यूक्रेन से वापस लाने में कोई भी कसर बाकी नहीं रखेंगे।
सोनभद्र में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत की बढ़ती ताकत के कारण हम यूक्रेन के अपने नागरिकों को निकाल पा रहे हैं।’ हम यूक्रेन (Ukraine) में फंसे हमारे देश के नागरिकों को वहां से सुरक्षित निकालने के लिए इतना बड़ा अभियान चला रहे हैं। आज दुनिया में जो हालात बनें हैं वो आप देख रहे हैं. ये भारत का बढ़ता सामर्थ्य ही है कि हम यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए सफलतापूर्वक अभियान चला रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा,ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन ( Ukraine) से कई हजार नागरिकों को वहां से देश वापस लाया जा चुका है। इस मिशन को गति देने के लिए भारत ने अपने 4 मंत्रियों को भी वहां पर भेज दिया है। संकट में फंसे भारतीयों को ज्यादा तेजी से निकालने के लिए हमारी सेना और वायुसेना को भी लगा दिया गया है।
बता दें, यूक्रेन( Ukraine) में फंसे भारतीयों को सुरक्षित देश लाने के मसले पर पीएम मोदी ने हाल के दिनों में अपने मंत्रियों और अधिकारियों के साथ ताबड़तोड़ बैठकें की हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को बताया कि भारत ने युद्ध प्र्भावित यूक्रेन से पिछले 24 घंटों में अपने 1377 नागरिकों को सुरक्षित निकाला है।गौरतलब है कि युद्ध प्रभावित यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने के सरकार के प्रयास समय के साथ गति पकड़ रहे हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, संकटग्रस्त यूक्रेन के पड़ोसी देशों के लिए 31 निकासी उड़ानें संचालित की जाएंगी और इस देश में फंसे 6300 से अधिक लोगों का वतन वापस लाया जाएगा. ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga) के अंतर्गत ये उड़ानें एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, इंडिगो, स्पाइस जेट और इंडियन एयर फोर्स द्वारा संचालित की जाएंगी।
India’s rising strength enabled safe evacuation of Indians stranded in Ukraine, says PM Modi
Read @ANI Story | https://t.co/q7LMY2CYMo
#PMModi #UkraineRussiaConflict pic.twitter.com/Ny1wd0TuAT— ANI Digital (@ani_digital) March 2, 2022
यूक्रेन में संकट में फंसे हमारे नागरिकों को लाने के लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस बात के लिए मैं देशवासियों को भरोसा दिलाता हूं: प्रधानमंत्री श्री @narendramodi #OperationGanga pic.twitter.com/K4ye0YqHFl
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) March 2, 2022