Monday, May 05, 2025

Delhi, INDIA, News, Rajasthan

Rajasthan:  पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के निजी सचिव रहे शिवकुमार पारीक का निधन, हर सियासी उतार-चढ़ाव में रहे थे साथ

Former PM Vajpayee's long-time aide Shiv Kumar Pareek passes away

Former PM Vajpayee's long-time aide Shiv Kumar Pareek passes away  के निजी सचिव रहे शिवकुमार पारीक (83) ( Shiv Kumar Pareek )का शनिवार को दिल्ली में उपचार के दौरान निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार रविवार को सुबह 10.30 बजे  ) के चांदपोल मोक्षधाम में होगा। दिवंगत शिवकुमार पारीक के परिवार में दो पुत्र हैं।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी।प्रधान ने लिखा- जनसंघ के जमाने से पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल जी के घनिष्ठ सहयोगी रहे श्री शिवकुमार पारीक जी ( Shiv Kumar Pareek )के निधन के समाचार से गहरा दुःख हुआ है। राष्ट्रवादी विचारों, मानवी मूल्यों और आदर्शों से उन्होंने असंख्य कार्यकर्ताओं को पोषित करने का भी काम किया।

वाजपेयी के अंत समय तक उनके साथ रहे पारीक जनसंघ के जमाने से उनके सहयोगी थे और वाजपेयी के जीवन में आए हर राजनीतिक उतार-चढ़ाव के साक्षी रहे। भाजपा नेताओं का कहना है कि साल 1968 से पारीक वाजपेयी के निकट रहे थे।

परीक का अंतिम संस्कार रविवार को सुबह साढ़े दस बजे राजस्थान में जयपुर के चांदपोल स्थित मोक्षधाम में किया जाएगा। पारीक का पार्थिव शरीर शनिवार शाम दिल्ली से जयपुर लाया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के स्वयंसेवक रहे पारीक जनसंघ के समय से ही अटल बिहारी वाजपेयी के साथ थे।

श्यामा प्रसाद मुखर्जी के निधन के बाद पार्टी ने अटल जी को सुरक्षा लेकर चलने की सलाह दी थी। उन्हें एक सहयोगी के साथ रहने को कहा गया। चित्रकूट के नानाजी देशमुख ने अटल जी को शिवकुमार पारीक ( Shiv Kumar Pareek )का नाम सुझाया था। वो जयपुर के रहने वाले थे। लंबे कद के पारीक की मूंछे लोगों को आकर्षित करती थी।

 

Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.