प्रयागराज (Prayagraj ) में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के हालैंड हाल हॉस्टल( Holland Hall hostel) में एक शोध छात्र ने सोमवार रात करीब एक बजे आत्महत्या कर ली। साथी छात्रों को इसकी जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्र को फांसी के फंदे से उतारा, तब तक छात्र की मौत हाे चुकी थी। पुलिस ने परिवार को सूचना देने के साथ शव को रात में ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार वाले पोस्टमार्टम के शव लेकर छात्र के घर बांदा लेकर चले गए। वहीं पुलिस ने कमरे की तलाशी ली तो सुसाइड नोट मिला है, पुलिस के मुताबिक सुसाइड नोट में आत्महत्या के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है।
संजय पटेल उम्र 28वर्ष पुत्र अरविंद निवासी ग्राम पलानी पोस्ट बबेरू थाना बबेरू जनपद बांदा का रहने वाला था। वह 2011 से प्रयागराज में रहकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीए और एमए की पढ़ाई उत्तीर्ण की थी। इसके बाद वह वर्तमान समय में पूर्वांचल विश्वविद्यालय में रिसर्च स्कॉलर छात्र था। वह प्राचीन इतिहास विभाग से शोध कर रहा था। वह हालैंड हाल छात्रावास( Holland Hall hostel) के कमरा नंबर 77 में रहता था।
पुलिस ने हालैंड हाल हॉस्टल ( Holland Hall hostel) के कमरे की तलाशी ली तो पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला। इस सुसाइड नोट में एक लड़की का भी जिक्र किया गया है। उसमे इस बात का मलाल जताया गया कि वह जिस लड़की को बेइंत्हा मोहम्बत करता था, उसकी अब शादी हो गई है। अब उसकी जीने की इच्छा खत्म हो रही है। वह अपनी आत्महत्या के लिए किसी भी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। साथ ही लिखा है कि मेरी आत्महत्या के लिए किसी को परेशान न किया जाए। संजय भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। संजय से छोटा एक भाई और उससे छोटी बहन है।